सरकारी अस्पतालों को दवाएं सप्लाई करने वाली कंपनी ला रही है IPO, वर्किंग कैपिटल के लिए जुटाएगी 72.5 करोड़; SEBI में दाखिल किए पेपर्स
Hindustan लैबोरेटरीज ने IPO के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं. कंपनी 1.41 करोड़ शेयरों के जरिए फंड जुटाएगी, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल शामिल है. फ्रेश इश्यू से मिली राशि वर्किंग कैपिटल जरूरतों में खर्च होगी. कंपनी सरकारी एजेंसियों को जेनेरिक दवाएं सप्लाई करती है.
Hindustan Laboratories IPO: जेनेरिक दवाएं बनाने वाली मुंबई की फार्मा कंपनी Hindustan लैबोरेटरीज ने IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर दिए हैं. कंपनी इस इश्यू के जरिए अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करना चाहती है. Hindustan लैबोरेटरीज सरकारी संस्थानों को दवाओं की सप्लाई करती है. इसका बिजनेस मॉडल बिजनेस टू गवर्नमेंट पर आधारित है. कंपनी की मजबूत ग्रोथ और सरकारी प्रोजेक्ट्स पर निर्भरता इसे खास बनाती है. IPO में फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल भी शामिल है.
IPO का साइज
Hindustan लैबोरेटरीज का IPO कुल 1.41 करोड़ शेयरों का होगा. इसमें 50 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 91 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है. ऑफर फॉर सेल कंपनी के प्रमोटर राजेश वसंतराय दोशी द्वारा लाया जाएगा. फ्रेश इश्यू से मिलने वाले 72.5 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों में लगाए जाएंगे. बची हुई रकम का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
| डिटेल | जानकारी |
|---|---|
| कंपनी का नाम | हिंदुस्तान लैबोरेटरीज |
| मुख्य कारोबार | जेनेरिक दवाओं का निर्माण और सरकारी संस्थानों को सप्लाई |
| बिजनेस मॉडल | बिजनेस टू गवर्नमेंट |
| स्थापना वर्ष | 2017 |
| आईपीओ का कुल साइज | 1.41 करोड शेयर |
| फ्रेश इश्यू | 50 लाख शेयर |
| ऑफर फॉर सेल | 91 लाख शेयर |
| प्रमोटर | राजेश वसंतराय दोशी |
| फ्रेश इश्यू से जुटाई रकम | 72.5 करोड रुपये |
| फंड का उपयोग | वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट जरूरतें |
| प्रोडक्ट पोर्टफोलियो | 948 प्रोडक्ट |
| सितंबर 2025 तक रेवेन्यू | 112.6 करोड रुपये |
| सितंबर 2025 तक मुनाफा | 18.2 करोड रुपये |
| वित्त वर्ष 2025 का रेवेन्यू | 219.7 करोड रुपये |
| वित्त वर्ष 2025 का मुनाफा | 41.3 करोड रुपये |
| प्रमुख प्रतिस्पर्धी | अजंता फार्मा साइनकॉम फॉर्मुलेशंस विंडलास बायोटेक |
| मर्चेंट बैंकर | चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स |
कंपनी का बिजनेस
वर्ष 2017 में स्थापित Hindustan लैबोरेटरीज जेनेरिक दवाओं का मैन्युफैक्चिरिंग करती है. ये ऐसी दवाएं होती हैं जिनका पेटेंट खत्म हो चुका होता है. कंपनी मुख्य रूप से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए दवाओं की सप्लाई करती है. इसके अलावा राज्य सरकार की एजेंसियों को भी दवाएं देती है. सितंबर 2025 तक कंपनी के पास 948 प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो था.
ये भी पढे़ें- 54 साल पुरानी इस सरकारी कंपनी का आएगा IPO, साल के पहले मेनबोर्ड इश्यू के लिए रहे तैयार; जानें डिटेल्स
कैसा है फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
सितंबर 2025 को खत्म छह महीनों में कंपनी ने 112.6 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 18.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का प्रॉफिट 41.3 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के मुकाबले करीब 21 फीसदी ज्यादा है. इसी दौरान रेवेन्यू 219.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी का मुकाबला अजंता फार्मा साइनकॉम फॉर्मुलेशंस और विंडलास बायोटेक जैसी लिस्टेड कंपनियों से है. इस IPO के लिए चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स मर्चेंट बैंकर है.
Latest Stories
SBI फंड्स मैनेजमेंट ने 1.4 अरब डॉलर के IPO के लिए 9 बैंकों से किया संपर्क, जानें कितनी हो सकती है कंपनी की कुल वैल्यू
सरकारी दवाओं की सप्लाई करने वाली फार्मा कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री! IPO के लिए DRHP दाखिल, डिटेल देखें
एक और PSU IPO में फिर बनेगा बंपर पैसा! GMP दे रहा 70% लिस्टिंग गेन का इशारा; कितना और कब लगाना होगा पैसा
