साल के शुरुआत से ही इस IPO के GMP में नहीं लग रहा ब्रेक, सब्सक्रिप्शन की ये है डेट

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार तेजी से बदल रहा है. सरकार की नीतियां और ग्राहकों की रुचि ने कंपनियों को इस सेक्टर में नवाचार के लिए प्रेरित किया है. ऐसे में एक प्रमुख कंपनी अपने IPO के जरिए शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है.

डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड जल्द ला रही अपना आईपीओ Image Credit: FreePik

भारत में सरकार द्वारा ग्रीन व्हीकल्स को बढ़ावा देने और पर्यावरण अनुकूल परिवहन के प्रति बढ़ती जागरूकता ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के बाजार को नई दिशा दी है. भारतीय उपभोक्ता भी बैटरी चलित गाड़ियों को तेजी से अपनाने लगे हैं, जिससे ऑटोमोबाइल कंपनियां इस क्षेत्र में नवाचार और निवेश के लिए मजबूती से आगे बढ़ रही हैं.

इसी बदलते परिवेश में, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र से जुड़ी एक प्रमुख कंपनी अब अपना आईपीओ लाने के लिए तैयार है. यह कंपनी डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड है,जो ईवी बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए निवेशकों को बड़ा मौका दे रही है. Delta Autocorp Limited का यह आईपीओ 7 जनवरी 2025 को लॉन्च होगा लेकिन खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

IPO की डिटेल्स

डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड यह IPO तीन दिनों तक यानी 7 से 9 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. डेल्टा ऑटोकॉर्प IPO का प्राइस बैंड 123 से 130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम 1,000 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं, जिसके लिए 1,30,000 रुपये का निवेश आवश्यक होगा. वहीं, हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) के लिए न्यूनतम 2 लॉट (2,000 शेयर) खरीदने की शर्त रखी गई है, जिसकी लागत 2,60,000 रुपये होगी.

IPO के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 10 जनवरी 2025 को पूरा होने की उम्मीद है, और 14 जनवरी 2025 को इसे NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: एक IPO का GMP पहुंचा 100 फीसदी के करीब तो दूसरे को नहीं मिल रहा प्रीमियम; आपने कहां लगाया पैसा

ग्रे मार्केट प्रीमियम में मजबूती

डेल्टा ऑटोकॉर्प का शेयर ग्रे मार्केट में रफ्तार बनाए हुए है. 1 जनवरी को कंपनी के शेयर का GMP 21 रुपये था लेकिन समय के साथ ये हर रोज उछाल मारता रहा और सोमवार यानी 6 जनवरी को इसका जिएमपी 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इस आधार पर शेयर की लिस्टिंग 215 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है, जो कि इश्यू प्राइस के ऊपरी स्तर 130 रुपये से लगभग 65.38 फीसदी ज्यादा है.

क्या करती है कंपनी?

डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड की स्थापना मई 2016 में हुई थी. कंपनी अत्याधुनिक तकनीक से 2-व्हीलर और 3-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का निर्माण और बिक्री करती है. इनके वाहन विश्वसनीय OEMs से बने हुए विशेष कंपोनेंट्स के साथ तैयार किए जाते हैं, जो कंपनी द्वारा तय इंजीनियरिंग और डिजाइन स्पेसिफिकेशंस पर आधारित होते हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.

Latest Stories

17 करोड़ के IPO ने 2 दिन में मचाई तबाही, करीब 100 गुना हुआ सब्सक्राइब तो GMP भी 55% के पार; सोमवार है आखिरी मौका

7 जुलाई को खुलेगा इस सोलर एनर्जी का IPO, कंपनी ने प्राइस बैंड किया तय, एक साल में 203 करोड़ रेवेन्यू जुटाया

धमाकेदार रही Crizac IPO की ओपनिंग, अब लिस्टिंग से पहले GMP 17 फीसदी उछला; जानें कितने पर हो सकती है लिस्टिंग

NSE IPO अब ज्यादा दूर नहीं! एक साल में 47% बढ़ा मुनाफा, इस मार्केट में एकछत्र राज; जानें कैसे हो रही कमाई

2025 में लिस्ट हुए 70% IPO कर रहे मालामाल, जानिए किसने किया निवेशकों को खुश तो किसने फेरा अरमानों पर पानी

स्मार्ट एनर्जी मीटर बनाने वाली इस कंपनी ने IPO के लिए दाखिल किया DRHP, 400 करोड़ के इश्यू की है तैयारी