Delta Autocorp IPO का GMP पहुंचा 110 रुपये, मुनाफे का दे रहा संकेत, आज से दांव लगाने का मौका
delta autocorp ipo 7 दिसंबर से खुल गया है. यह 9 जनवरी तक खुला रहेगा, इसमें निवेशक तीन दिनों तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी इसके जरिए 55 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग कर रही है. ग्रे मार्केट में यह आईपीओ धमाल मचा रहा है, तो कितना है इसका जीएमपी और कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन यहां करें चेक.
Delta Autocorp IPO: एसएमई आईपीओ डेल्टा ऑटोकॉर्प 7 दिसंबर यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. निवेशक इसमें 9 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 55 करोड़ रुपये जुटाना है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल हैं. ग्रे मार्केट में यह आईपीओ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, तो कितना है जीएमपी, कितने लॉट के लिए कर सकते हैं आवेदन और क्या करती है कंपनी जानें पूरी डिटेल.
कितना है इश्यू साइज
आईपीओ में 38 लाख शेयरों की नई इक्विटी बिक्री और 3.12 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश यानी OFS शामिल है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक 1 लॉट में 1000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.
कितना पहुंचा GMP
इंवेस्टरगेन के अनुसार डेल्टा ऑटोकॉर्प आईपीओ का अंतिम जीएमपी ₹110 दर्ज किया गया है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 130 रुपये के मुकाबले बढ़कर ₹240 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 84.62% के मुनाफे का अनुमान है.
कितना है शेयरों का हिस्सा
आईपीओ का लगभग 50% हिस्सा QIB निवेशकों के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और अन्य 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है. यह IPO 7 जनवरी से 9 जनवरी तक खुला रहेगा. जबकि इसका अलॉटमेंट 10 जनवरी को किया जाएगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 जनवरी को होने की संभावना है.
क्या करती है कंपनी
डेल्टा कॉर्प कंपनी प्रतिष्ठित मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) से खरीदे गए अत्याधुनिक कंपोनेंट का उपयोग करके दो और तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाती और बेचती है. कंपनी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में अपने वाहनों के लिए डिज़ाइन किए गए और खास कंपोनेंट की सप्लाई भी करती है.
यह भी पढ़ें: Capital Infra IPO का ग्रे मार्केट में नहीं खुला खाता, कल से लगेगी बोली, दांव लगाना कितना फायदेमंद?
कैसा है डेल्टा ऑटोकॉर्प का वित्तीय प्रदर्शन
अक्टूबर 2024 को समाप्त अवधि के लिए, कंपनी ने 45.17 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यू हासिल किया था, जबकि 4.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर फैब्रिकेशन प्लांट की स्थापना, नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट में करेगी. साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में भी रुपये खर्च किए जाएंगे.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.
Latest Stories
Zomato, Temsek की पार्टनर कंपनी के IPO को मंजूरी, ₹2500 करोड़ का मेगा इश्यू; कमाई में 24% का उछाल
Pine Labs IPO का प्राइस बैंड तय, GMP मचा रहा तहलका, 6 नवंबर को खुलेगा 3900 करोड़ का इश्यू
अगले हफ्ते खुलेगा Pine Labs का IPO, ₹2080 करोड़ जुटाने का है टारगेट, 22 फीसदी बढ़ी है इनकम
