Dr Agarwal’s Health Care IPO: निवेशकों को झटका, 1.27 डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयर
आई केयर सर्विस प्रोवाइडर डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर के शेयरों की मंगलवार यानी 4 फरवरी को लिस्टिंग हुई, इसने पहले ही दिन निवेशकों को निराश किया. बीएसई पर ये डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ.
 
 
            Dr Agarwal’s Health Care IPO: आई केयर सर्विस प्रोवाइडर डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर के शेयरों ने मंगलवार यानी 4 फरवरी, 2025 को अपना डेब्यू किया. इसने मार्केट में कदम रखते ही निवेशकों को निराश किया. इसके शेयर BSE पर 396.90 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड 402 रुपये के मुकाबले 1.27 प्रतिशत डिस्काउंट पर लिस्ट हुए. ऐसे में इसमें दांव लगाने वालों को नुकसान हुआ है. वहीं NSE पर कंपनी के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हुई, ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड 402 रुपये पर ही लिस्ट हुए.
GMP के हिसाब से हुई लिस्टिंग
डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर के शेयरों की लिस्टिंग काफी हद तक ग्रे मार्केट के अनुमानों के हिसाब से हुई. अनलिस्टेड मार्केट में लिस्टिंग से पहले, कंपनी के शेयर 398 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो आईपीओ प्राइस के मुकाबले 1 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट होने का इशारा कर रहा था.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर का आईपीओ 29 से 31 जनवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस इश्यू को काफी कम रिस्पांस मिला था. ये 1.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशक (NII) सेगमेंट में 1 गुना से कम सब्सक्रिप्शन देखने को मिला था. डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 382-402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
क्या करती है कंपनी?
डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर आईकेयर सर्विस देती है, जिसमें मोतियाबिंद, रिफ्रैक्टिव और अन्य प्रकार की सर्जरी, परामर्श, निदान शामिल है. ये ऑप्टिकल उत्पादों, कॉन्टैक्ट लेंस, एक्सेसरीज़ और आंखों की देखभाल से जुड़ी फार्मास्यूटिकल आइटमों की बिक्री भी करती है. सितंबर 2024 तक कंपनी का नेटवर्क 193 सुविधाओं का है. इसकी मौजूदगी चेन्नई, हैदराबाद, और बेंगलुरु में स्थित हैं.
Latest Stories
 
                                6 नवंबर को खुलेगा Finbud Financial का IPO, धोनी फैमिली और Ashish Kacholia हैं निवेशक; प्राइस बैंड सेट
 
                                Steelbird के आगे Studds छोटी मछली या बड़ा शार्क? रेवेन्यू, प्रॉफिट और हेलमेट बाजार का कौन है डार्क हॉर्स
 
                                Lenskart IPO: ₹1 कमाई के लिए ₹235 का खर्च, निवेशकों के लिए ग्रोथ की इतनी भारी कीमत क्यों?
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    