एडटेक कंपनी XED का बड़ा दांव, GIFT सिटी से पहली बार भारतीय कंपनी लाएगी IPO, 100 करोड़ जुटाना लक्ष्‍य

मुंबई की एडटेक कंपनी XED अपना आईपीओ बाजर में लाने वाली है. खास बात यह है कि ये गुजरात के GIFT सिटी के जरिए बाजार में कदम रखेगी. इसका मकसद ग्‍लोबल निवेशकों के पैसे जुटाना है. यह पहली भारतीय कंपनी होगी जो गिफ्टी सिटी के जरिए मार्केट में एंट्री करेगी. तो क्‍या है इसकी खासियत आइए नजर डालते हैं.

xed ipo के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल Image Credit: money9

XED IPO: मुंबई की ग्लोबल एग्जीक्यूटिव एजुकेशन कंपनी XED ने एक नया इतिहास रचते हुए गुजरात के GIFT सिटी के जरिए आईपओ बाजार में उतरने वाली है. यह पहली बार है जब कोई भारतीय कंपनी गिफ्ट सिटी प्लेटफॉर्म के जरिए वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने जा रही है. इसके लिए एडटेक कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है.

यह कंपनी आइवी लीग और दूसरे विश्व-प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी कर दिग्‍गज बिजनेस लीडर्स के लिए हाईटेक लीडरशिप प्रशिक्षण प्रोग्राम्स मुहैया करती है. XED का यह कदम भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र GIFT सिटी के जरिए वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

क्‍या है कंपनी का प्‍लान?

XED का IPO ताजा शेयरों और प्रमोटर्स व अन्य शेयरधारकों की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण होगा. हालांकि, कंपनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि वह इस IPO से कितनी राशि जुटाने की योजना बना रही है. IPO से मिली राशि का उपयोग व्यवसाय की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए, डिजिटल और हाइब्रिड एजुकेशन सॉल्यूशंस को और मजबूत करने के लिए और अज्ञात अधिग्रहण के जरिए कंपनी के विस्‍तार पर खर्च किया जाएगा.

IPO की खास बातें

कहां होगी लिस्टिंग?

कंपनी के शेयर NSE IFSC लिमिटेड और इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज लिमिटेड (India INX) पर लिस्‍ट होंगे, जो GIFT सिटी में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज हैं. भारतीय विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 और GIFT IFSC नियमों के तहत यह IPO केवल गैर-निवासी भारतीयों (NRI) और विदेशी नागरिकों के लिए खुला होगा.

यह भी पढ़ें: झींगा-टूना मछली बेचने वाली कंपनी लाएगी IPO, 1700 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी, अमेरिका से पोलैंड तक फैला कारोबार

कंपनी का कारोबार

कंपनी भारत, GCC, दक्षिण-पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका और अमेरिका में संचालित होती है, जहां यह CXOs और बिजनेस हेड्स के लिए हाइब्रिड और इन-पर्सन प्रोग्राम्स ऑफर करती है. इसके प्रमुख प्रोग्राम्स, जैसे ऑक्सफोर्ड जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम और कॉर्नेल चीफ AI ऑफिसर प्रोग्राम, ट्रांसफॉर्मेशन, AI लीडरशिप, फाइनेंशियल स्टूअर्डशिप और इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में एक्‍सपर्टी मुहैया करते हैं. FY25 में XED का रेवेन्‍यू 4.59 मिलियन डॉलर रहा, जो पिछले साल से 15% अधिक है, इसमें 54% सिंगापुर से, 41% भारत, 3.4% सऊदी अरब और 2% अमेरिका से आया है.