Emerald Tyre IPO के GMP ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, लिस्टिंग के ही दिन डबल कर सकता है पैसा
इस इश्यू को खरीदने में रिटेल निवेशकों और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने रुची दिखाई है. सोमवार, 9 दिसंबर दोपहर 1:23 बजे तक IPO को 285.14 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था.
Emerald Tyre Manufacturers IPO GMP: टायर बनाने वाली देश की बड़ी कंपनियों में से एक एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. शुक्रवार को यह एसएमई इश्यू को 114.84 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि गुरुवार को यानी आईपीओ खुलने वाले दिन 4.51 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस इश्यू को खरीदने में रिटेल निवेशकों और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने रुची दिखाई है. सोमवार, 9 दिसंबर दोपहर 1:23 बजे तक IPO को 285.14 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था.
कब हो सकती है लिस्टिंग?
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ निवेश के लिए 5 दिसंबर को ओपन हुआ था. आज सब्सक्रिप्शन विंडो बंद हो जाएगा. एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट 10 दिसंबर को हो सकता है. एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयर गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं.
इस IPO के लिए प्राइस बैंड 90 रुपये से 95 रुपये तय किया गया है. निवेशक कम से कम 1,200 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इश्यू के अपर प्राइस बैंड 95 रुपये से देखें, तो एक लॉट के लिए 1,12,000 रुपये खर्च करने होंगे.
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स IPO GMP
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ का ग्रे मार्केट में जबरदस्त धमाल मचा रहा है. आज एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 95 रुपये पर पहुंच गया है. यानी GMP इश्यू के अपर प्राइस बैंड के बराबर पहुंच चुका है. अगर मौजूदा GMP पर एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयर लिस्ट होते हैं, तो निवेशकों को पहले दी दिन 100 फीसदी का मुनाफा मिलेगा. यानी सीधे पैसा डबल हो जाएगा.
आईपीओ का साइज
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड की स्थापना 2002 में हुई थी. कंपनी मैन्युफैक्चरर्स टायरों की एक बड़ी रेंज पेश करती है. IPO में 49.86 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी कीमत 47.37 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 1.99 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है, जिसकी कीमत 1.89 करोड़ रुपये है.
सेबी को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई गई रकम को तीन तरह से खर्च करेगी. इसका एक हिस्सा कैपिटल एक्सपेंडिचर को पूरा करने के लिए किया जाएगा. एक हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल होगा.
Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.