EPack Prefab Technologies IPO को सब्सक्राइब करें या नहीं? SBI Securities ने दी ये सलाह, जानें- कारोबार
EPack Prefab Technologies IPO: ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (EPTL), 25 वर्षों से अधिक की विरासत के साथ, दो बिजनेस वर्टिकल में काम करती है. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाने की तैयारी में हैं, तो आपको कंपनी से जुड़ी अहम चीजों को जान लेना चाहिए. SBI सिक्योरिटीज ने कई अहम पहलुओं पर ध्यान आकर्षित किया है.
EPack Prefab Technologies IPO: ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 24 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है और 26 सितंबर को बंद होगा. कंपनी ने अपने पब्लिक ऑफर के लिए 194 रुपये से 204 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. 504 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 204 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाने की तैयारी में हैं, तो आपको कंपनी से जुड़ी अहम चीजों को जान लेना चाहिए. SBI सिक्योरिटीज ने कई अहम पहलुओं पर ध्यान आकर्षित किया है, साथ ही यह भी बताया है कि इश्यू को सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं.
क्या करती है कंपनी?
ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (EPTL), 25 वर्षों से अधिक की विरासत के साथ, दो बिजनेस वर्टिकल- प्रीफैब्रिकेशन (प्री-फैब) व्यवसाय, जो भारत और विदेशों में प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग, पूर्वनिर्मित स्ट्रक्चर और कॉम्पोनेंट्स के डिजाइन, निर्माण, इंस्टॉलेशन और निर्माण सहित कंप्लीट टर्नकी सॉल्यूशन प्रदान करती है.
ईपीएस पैकेजिंग बिजनेस, जिसमें यह भारत में मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे विभिन्न उद्योगों के लिए विस्तारित पॉलीस्टाइरीन (EPS) शीट और ब्लॉक का निर्माण करती है. मार्च 2025 तक, ईपीटीएल की कुल प्री-इंजीनियर्ड क्षमता 1,26,546 मीट्रिक टन प्रति वर्ष थी. सैंडविच इंसुलेटेड पैनल क्षमता 5,10,000 वर्ग मीटर थी और पैकेजिंग क्षमता 8,400 मीट्रिक टन प्रति वर्ष थी.
कंपनी का बिजनेस
कंपनी ने एक कॉम्प्रिहेंसिव प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ एक डायवर्सिफाइड मार्केट बेस तैयार किया है. कॉस्ट-एफिशिएंट, हाई क्वालिटी वाले प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सॉल्यूशन में इसकी विशेषज्ञता ने इसे अलग-अलग सेक्टर्स में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में स्थापित किया है. EPTL ने 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्री-फैब प्रोडक्ट्स की सप्लाई की है और प्रोजेक्ट भी पूरे किए हैं. EPS पैकेजिंग में इसकी घरेलू बाजार में लगभग 8 फीसदी हिस्सेदारी है.
क्लाइंट बेस
पिछले कुछ वर्षों में EPTL ने मजबूत और लॉन्ग टर्म ग्राहक संबंध बनाए हैं. वित्त वर्ष 22 से वित्त वर्ष 25 के बीच, इसने 2,020 से ज्यादा ग्राहकों को सर्विस प्रदान की है, जिनमें सफारी मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड और सेंचुरी पैनल्स लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड, इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. इसने वित्त वर्ष 23 से वित्त वर्ष 25 के बीच कमर्शियल, रेसिडेंशियल, औद्योगिक और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में 4,410 परियोजनाएं पूरी की हैं. बार-बार आने वाले ग्राहकों से रेवेन्यू वित्त वर्ष 23 में 40.3 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 43.4 फीसदी हो गया, जो ग्राहकों के विश्वास को दर्शाता है.
मजबूत ऑर्डरबुक
ग्राहक संतुष्टि और पूर्व-योग्यता मानकों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने से कंपनी की ब्रांड इमेज मजबूत हुई है, जिससे उसे और अधिक प्रोजेक्ट हासिल करने में मदद मिली है. नतीजतन, इसकी प्री-फैब ऑर्डरबुक वित्त वर्ष 2023 में 704 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 1,209 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इसी अवधि में पेंडिंग ऑर्डर 449 करोड़ रुपये से बढ़कर 917 करोड़ रुपये हो गए.
व्यू एंड वैल्यूएशन
204 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर इस इश्यू का वैल्यूएशन आईपीओ के बाद कैपिटल पर क्रमश: 34.5x और 15.3x के P/E और EV/EBITDA मल्टीपल पर किया गया है. EPTL रेवेन्यू और EBITDA CAGR के संदर्भ में, वित्त वर्ष 22-वित्त वर्ष 25 के बीच प्री-फैब समकक्षों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक थी. मजबूत ग्राहक संबंधों, वित्त वर्ष 23-वित्त वर्ष 25 में लगभग 2,000 ग्राहकों के लिए 4,400 से अधिक परियोजनाओं के पूरा होने और ठोस क्षमता विस्तार योजनाओं (प्री-फैब में 24,000 MTPA और सैंडविच पैनल में 8,00,000 वर्ग मीटर) के साथ, कंपनी ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है.
अपनी लिस्टेड प्रतिस्पर्धियों की तुलना में, यह इश्यू अधिकांश वैल्यूशन के स्टैंडर्ड पर उचित है. SBI सिक्योरिटीज ने इस आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.