मिनी कुबेर बन सकता है ये IPO! लिस्टिंग पर 107% मुनाफे का संकेत, GMP के साथ सब्सक्रिप्शन में भी लगी आग
प्राइमरी मार्केट में तेजी लौट आई है और SME सेगमेंट में इस कंपनी का IPO जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है. दो दिन में ही इश्यू को लगभग 300 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है और ग्रे मार्केट में GMP 150 रुपये तक पहुंच गया है. इस प्रीमियम के आधार पर लिस्टिंग पर निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. जानें ताजा आंकड़ा.
Exato Technologies IPO GMP Subscription Update: प्राइमरी बाजार की हरियाली अब वापस लौट रही है. SME और मेनबोर्ड, दोनों ही सेगमेंट की कई कंपनियां या तो अपने इश्यू के साथ एंट्री कर चुकी हैं या करने के लिए तैयार खड़ी हैं. मौजूदा समय में तीन मेनबोर्ड इश्यू की एंट्री 3 दिसंबर को होने वाली है और एक आईपीओ 8 दिसंबर को एसएमई की बात करें तो इस सेगमेंट में फिलहाल 8 कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. वहीं, 7 इश्यू ओपनिंग वाली तारीखों के साथ पाइपलाइन में हैं. लेकिन आज हम एसएमई सेगमेंट की एक कंपनी की बात करने वाले हैं जिसका नाम Exato Technologies है. इस इश्यू को खुले हुए दो दिन बीत चुके हैं. इन दो दिनों में इश्यू को दमदार सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं, ग्रे मार्केट पर भी आईपीओ दमदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. आइए विस्तार से बताते हैं.
कितना मिला दांव?
जैसा कि हमने पहले बताया, इश्यू को खुले हुए दो दिन का समय हो चुका है. इन दो दिनों में इश्यू को कुल 299.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बिग नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की है. इस कैटेगरी ने कुल 519.55 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं, रिटेल निवेशकों की ओर से भी इश्यू को 391.68 गुना सब्सक्राइब किया गया. NII ने भी आईपीओ को अबतक 467.29 गुना भर दिया है. पहले दिन की बात करें तो इश्यू 57.65 सब्सक्राइब हुआ था.
GMP मचा रहा तबाही
ग्रे मार्केट पर Exato Technologies के प्रीमियम में दमदार बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौजूदा समय में इश्यू 150 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इश्यू के जीएमपी में लगातार तेजी देखी जा रही है. एक दिन पहले यह 131 रुपये पर था. वहीं, शुरू में यह 80 रुपये से शुरू हुआ था. मौजूदा संकेतों की बात करें इश्यू की लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 150 रुपये और प्रति लॉट 1,50,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. प्रतिशत की बात करें तो निवेशकों को 107.14 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.
क्या है IPO की बेसिक डिटेल्स?
Exato Technologies का IPO 28 नवंबर को खुला और कल यानी मंगलवार, 2 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 37.45 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 1.88 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा गया है. यानी नेट पब्लिक इश्यू साइज 35.57 करोड़ रुपये है. इसमें 29.97 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 5.60 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इश्यू के लिए कंपनी ने 133 रुपये से 140 रुपये का प्राइस बैंड रखा है. प्राइस बैंड के मुकाबले इश्यू की लिस्टिंग जीएमपी के मुताबिक 290 रुपये पर हो सकती है. आईपीओ के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 3 दिसंबर और इश्यू की लिस्टिंग 5 दिसंबर को होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.