IPO बाजार में पहली बार AI फर्म की होगी एंट्री, माइक्रोसॉफ्ट, Apple, Nvidia जैसे क्लाइंट, 4900 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
Fractal Analytics IPO जल्द ही मार्केट में आने वाला है, इसके लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है. यह पहली एआई कंपनी होगी, जो लिस्ट होगी. आईपीओ के जरिए कंपनी 4,900 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग कर रही है, तो क्या है आईपीओ में खास चेक करें डिटेल.
Fractal Analytics IPO: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी फ्रैक्टल एनालिटिक्स जल्द ही मार्केट में एंट्री लेने वाली है. यह आईपीओ बाजार में पहली AI फर्म होगी, जो लिस्ट होगी. इसके लिए कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 4,900 करोड़ रुपये जुटाएगी. पब्लिक इश्यू में नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों की पेशकश होगी.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि आईपीओ के जरिए कंपनी का मूल्यांकन 3.5 अरब डॉलर से अधिक हो सकता है. प्रस्तावित IPO में 1,279.3 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी इश्यू और 3,620.7 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
कौन बेचेंगे शेयर?
OFS में क्विनाग बिडको लिमिटेड की 1,462.6 करोड़ रुपये, TPG फेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की 1,999.6 करोड़ रुपये, सत्या कुमारी रेमाला और राव वेंकटेस्वरा रेमाला की 29.5 करोड़ रुपये, और GLM फैमिली ट्रस्ट की 129 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बिक्री में शामिल होगी. फ्रैक्टल ने प्री-IPO प्लेसमेंट के लिए 255.8 करोड़ रुपये का विकल्प भी खुला रखा है, जिससे फ्रेश इश्यू का साइज कम हो सकता है.
कंपनी की प्लानिंग
फ्रेश इश्यू से मिले फंड का इस्तेमाल फ्रैक्टल अपनी सहायक कंपनी फ्रैक्टल यूएसए में निवेश पर करेगी. साथ ही कर्ज चुकाने, भारत में नए ऑफिस बनाने, लैपटॉप खरीदने, रिसर्च और डेवलपमेंट बढ़ाने में होगा. साथ ही फ्रैक्टल अल्फा प्लेटफॉर्म के मार्केटिंग, अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलों के लिए भी पैसा लगाएगा.
कौन हैं क्लाइंट?
कंपनी के ग्राहकों में माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल, एनवीडिया, अल्फाबेट, अमेजन, मेटा, और टेस्ला जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं. फ्रैक्टल डेटा-आधारित इनसाइट और एंड-टू-एंड AI सॉल्यूशन देती है, जो बड़े बहुराष्ट्रीय ग्राहकों को व्यावसायिक निर्णय लेने में मदद करता है. इसका संचालन दो इकाइयों में होता है, जिनमें फ्रैक्टल एआई और फ्रैक्टल अल्फा शामिल है.
फाइनेंशियल बैकग्राउंड
31 मार्च, 2025 तक फ्रैक्टल का ऑपरेशनल रेवेन्यू 26% बढ़कर 2,765 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष के 2,196 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि शुद्ध लाभ 220 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के 54_7 करोड़ रुपये के घाटे से उलट है.