Garuda Construction IPO: गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयर आज मार्केट में करेंगे डेब्यू, यहां चेक करें GMP समेत ये डिटेल्स
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के IPO की लिस्टिंग 15 अक्टूबर यानी आज होगी. निवेशक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन ग्रे मार्केट में इसकी कमजोर पकड़ के चलते आईपीओ के बाजार में फ्लैट लिस्टिंग का अनुमान है.
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के IPO की लिस्टिंग 15 अक्टूबर यानी आज होगी. बोली के आखिरी दिन यानी 10 सितंबर तक इसे 7.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मार्केट में इसका डेब्यू अच्छा रहेगा. हालांकि ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेत के आधार पर इसके फ्लैट लिस्टिंग का अनुमान है. दरअसल गरुड़ कंस्ट्रक्शन के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 5 रुपये से गिरकर अब शून्य पर आ गया है, जबकि 8 अक्टूबर को जब IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, तब इसका GMP 5 रुपये था. ऐसे में माना जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग में ज्यादा कुछ खास देखने को नहीं मिलेगा. अगर आप भी इसमें पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आईपीओ से जुड़ी कुछ खास बातें जान लीजिए.
रिटेल इंवेस्टर्स से मिली सबसे ज्यादा बोली
गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयर 15 अक्टूबर 2024 को एनएसई और बीएसई दोनों में लिस्ट होंगे. यह IPO 8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो 10 अक्टूबर तक खुला था. इसे निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इसमें सबसे ज्यादा 10.81 गुना बोली खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों ने लगाई. इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने इसे 9.03 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने 1.24 गुना सब्सक्राइब किया.
कितना रखा गया प्राइस बैंड?
गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO का प्राइस बैंड 92-95 रुपये के बीच रखा गया था. कंपनी ने IPO में 1.83 करोड़ नए शेयर जारी किए, जबकि 95 लाख शेयर बिक्री के लिए रखे गए. आईपीओ में 157 शेयरों का एक लॉट रखा गया था. IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर कॉर्पविज़ एडवाइजर्स हैं.
क्या करती है कंपनी?
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग एक भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है, जो कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग और प्रोक्योरमेंट सर्विसेस मुहैया कराती है. कंपनी परिवहन, ऊर्जा और औद्योगिक परियोजनाओं में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है. इसके अलावा, कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़े दूसरे काम भी देखती है.