लौंग-पुदीने का तेल बनाने वाली कंपनी का 19 अगस्‍त से खुलेगा IPO, प्राइस बैंड फिक्‍स; कोलगेट और डाबर जैसे दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट

एसेंशियल ऑयल बनाने वाली कंपनी Gem Aromatics अपने आईपीओ के साथ बाजार में 19 अगस्‍त को दस्‍तक देने वाली है. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. ऐसे में आईपीओ से कमाई की चाहत रखने वालों के लिए एक और मौका आने वाला है. ये कंपनी कोलगेट और डाबर जैसे कई नामी कंपनियों को अपनी सर्विस देती है.

Gem Aromatics ipo का प्राइस बैंड हुआ तय Image Credit: money9

Gem Aromatics IPO: कोलगेट और डाबर जैसी कंपनियों को सर्विस देने वाली एसे‍ंशियल ऑयल बनाने वाली कंपनी जल्‍द ही अपने आईपीओ के साथ मार्केट में एंट्री लेने वाली है. इसका आईपीओ 19 अगस्‍त से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, जो 21 अगस्त को बंद होगा. इस मेनबोर्ड पब्लिक ऑफर में फ्रेश इश्‍यू और OFS दोनों की पेशकश होगी. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी आज फिक्‍स कर दिया है.

कितना तय हुआ प्राइस बैंड?

जेम एरोमैटिक्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के शेयरों का प्राइस बैंड 309 से 325 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. IPO का साइज 451 करोड़ रुपए है, जिसमें 175 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 276 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल यानी OFS शामिल है. कंपनी फ्रेश शेयर बिक्री से मिले फंड का इस्तेमाल अपनी और सहायक कंपनी क्रिस्टल इंग्रीडिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड के बकाया कर्ज को चुकाने या उसमें कटौती करने, साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएंगे.

यह भी पढ़ें: हवाई घोड़े पर सवार NSDL के शेयरों में लगा ब्रेक, 5 फीसदी तक लुढ़का, क्‍या शुरू हो गया गिरावट का दौर

क्‍या करती है कंपनी?

Gem Aromatics एसेंशियल ऑयल, एरोमेटिकल केमिकल और वैल्‍यू एडेड डेरिवेटिव्स का काम करती है, जिसका 20 साल से अधिक का अनुभव है. कंपनी के चार प्रोडक्‍ट कैटेगरी में 70 उत्पाद पेश करती है. ये खासतौर पर पुदीने और लौंग के तेल के प्रोडक्‍शन के लिए जानी जाती है. इसके अलावा ये फिनॉल और दूसरे सिंथेटिक व प्राकृतिक ऑयल का भी प्रोडक्‍शन करती है. कंपनी की रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार कंपनी ने कोलगेट-पalmolive (इंडिया), डाबर इंडिया, पतंजलि आयुर्वेद, SH केलकर एंड कंपनी, रोसारी बायोटेक, सिमराइज प्राइवेट लिमिटेड, डॉटेरा, Ventos So Brasil Eireli, and Anhui Hautian Spices Co. जैसी कई घरेलू व वैश्विक कंपनियों के साथ काम किया है. वित्त वर्ष 2025 में, कंपनी ने भारत में 225 और 18 विदेशी देशों में 44 ग्राहकों को प्रोडक्‍ट सप्‍लाई किए हैं.