₹35 से ₹2.5 हुआ GMP, दूसरे दिन भी सुस्त रहा ₹1540 करोड़ वाले इस IPO का सब्सक्रिप्शन
इस ज्वेलरी कंपनी के IPO को निवेशकों से सुस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कभी 35 रुपये लिस्टिंग गेन देने वाला GMP अब गिरकर सिर्फ 2.5 रुपये रह गया है. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक इश्यू सिर्फ 0.66 गुना भरा है, जिसमें रिटेल, QIB और NII निवेशकों की भागीदारी भी कमजोर रही. जानें डिटेल में.
BlueStone Jewellery & Lifestyle IPO GMP Falls: प्राइमरी मार्केट में मौजूदा समय में कुल 4 कंपनियों के इश्यू खुले हुए हैं. इसमें 2 मेनबोर्ड और 2 SME सेगमेंट के IPO हैं. इसी कड़ी में हम मेनबोर्ड सेगमेंट के एक आईपीओ की बात करने वाले हैं जिसे प्राइमरी बाजार में निवेशकों की ओर से सुस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. हम बात BlueStone Jewellery & Lifestyle के इश्यू की कर रहे हैं. इश्यू को खुले दो दिन बीत चुके हैं लेकिन GMP से लेकर सब्सक्रिप्शन रेट तक, सब ढीला पड़ा हुआ है. आइए विस्तार से बताते हैं.
क्या है GMP का हाल?
कभी 35 रुपये लिस्टिंग गेन के संकेत देने वाले इस इश्यू का जीएमपी आज लुढ़क कर नीचे गिर गया. मंगलवार, 12 अगस्त को शाम 5 बजे तक अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग 2.5 रुपये के गेन पर हो सकती है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग के साथ 0.48 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. तय प्राइस बैंड के मुकाबले कंपनी 519.5 रुपये के साथ शेयर बाजार में एंट्री कर सकती है. वहीं कुछ दिन पहले, यानी 6 अगस्त को इश्यू का जीएमपी 35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि, ये केवल एक अनुमान है. इश्यू की लिस्टिंग तय प्राइस से कम या ज्यादा पर भी हो सकती है.
क्या है सब्सक्रिप्शन स्टेटस?
सब्सक्रिप्शन के मामले में इश्यू को निवेशकों की ओर से काफी सुस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोमवार, यानी 11 अगस्त को खुले इस इश्यू को आज दो दिन हो चुके हैं. इन दो दिनों में आईपीओ को केवल 0.66 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 0.75 गुना और QIB और NII की ओर से क्रमश: 0.84 गुना और 0.23 गुना सब्सक्राइब किया गया. इश्यू को बंद होने की तारीख कल यानी 13 अगस्त है. तब तक इसमें हलचल होने की उम्मीद है.
क्या है IPO की बेसिक जानकारियां?
11 अगस्त को खुले इस आईपीओ में दांव लगाने की आखिरी तारीख 13 अगस्त है. इश्यू के जरिये कंपनी 1540.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें फ्रेश और OFS दोनों ही शामिल हैं. 720.65 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है और 820 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू. आईपीओ के लिए कंपनी ने 492 रुपये से 517 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू के एक लॉट में 29 शेयर शामिल हैं. इस हिसाब से इश्यू में दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,993 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
- प्राइस बैंड- 491 रुपये से 517 रुपये
- इश्यू साइज- 1540.60 करोड़ रुपये
- आखिरी तारीख- बुधवार, 13 अगस्त
- एक लॉट में 29 शेयर
- मिनिमम निवेश- 14,993 रुपये
क्या है कंपनी का प्रोफाइल?
ब्लूस्टोन ज्वेलरी भारत की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल-फर्स्ट ओम्नी-चैनल ज्वेलरी ब्रांड है, जो अपने ब्रांड नाम “BlueStone” के तहत डायमंड, गोल्ड, प्लैटिनम और स्टडेड ज्वेलरी बेचती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स वेबसाइट, मोबाइल ऐप और स्टोर्स के जरिए बेचती है. प्रोडक्ट रेंज: रिंग्स, नेकलेस, ईयररिंग्स, पेंडेंट्स, सॉलिटेयर, बैंगल्स, ब्रेसलेट्स और चेन्स. पूरे भारत में 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 117 शहरों में 275 स्टोर्स. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स मुंबई (98.57 फीसदी कैपेसिटी), जयपुर (81.72 फीसदी), सूरत (68.25 फीसदी) में हैं.
ये भी पढ़ें- इस पावर कंपनी ने ₹1400 करोड़ के IPO के लिए दाखिल किया DRHP, जानें क्या है प्लानिंग और वित्तीय स्थिति
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.