मक्‍के का आटा बनाने वाली कंपनी के IPO पर दांव लगाने की होड़; पैसा लगाने से पहले जान लें ये इनसाइड बातें

मक्‍के का आटा, चीनी और कस्‍टर्ड पाउडर समेत इससे जुड़े कई दूसरे प्रोडक्‍ट्स बनाने वाली कंपनी रीगल रिसोर्सेज का आईपीओ बोली के लिए 12 अगस्‍त से खुल चुका है. इसे पहले दिन से ही निवेशकों से बेहतर रिस्‍पांस मिल रहा है. अब देखना होगा कि क्‍या ये तेजी दूसरे दिन यानी 13 अगस्‍त को भी जारी रहती है या नहीं.

Regaal Resources IPO 12 अगस्‍त से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला Image Credit: money9

Regaal Resources IPO: इन‍-दिनों आईपीओ का बाजार गुलजार है. इसी कड़ी में 12 अगस्‍त यानी मंगलवार को मार्केट में एक और आईपीओ ने एंट्री ली, जिसका नाम रीगल रिसोर्सेज है. 306 करोड़ रुपये का ये आईपीओ 14 अगस्त तक सब्‍सक्रिप्‍शना के लिए खुला रहेगा. पहले दिन ही इसे निवेशकों से बढि़या रिस्‍पांस मिला. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी लिस्टिंग से पहले उछल गया है, जो मुनाफे का इशारा कर रहा है.

पहले दिन कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक पहले दिन यानी 12 अगस्त को Regaal Resources IPO कुल 5.94 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जिसमें रिटेल कैटेगरी 5.59 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) 2.94 गुना, और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) 10.77 गुना सब्‍सक्राइब कर चुके हैं. इस आईपीओ को निवेशकों से अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है.

Regaal Resources IPO के GMP में उछाल

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Regaal Resources IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 13 अगस्‍त की सुबह 6:59 बजे तक 32 रुपये पर दर्ज हुआ है, जिससे ये अपने प्राइस बैंड 102 रुपये के मुकाबले 134 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 31.37% का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है. इसके जीएमपी में छ बढ़त देखने को मिली है. 10 अगस्‍त को जहां ये 22 था, वहीं अब ये बढ़कर 32 रुपये हो चुका है.

IPO डिटेल्‍स

अलॉटमेंट से लिस्टिंग तक की जानकारी

IPO गतिविधितिथि
आईपीओ खुलने की तिथि12 अगस्त 2025
आईपीओ बंद होने की तिथि14 अगस्त 2025
आवंटन अंतिम रूप देने की तिथि18 अगस्त 2025
रिफंड की शुरुआत19 अगस्त 2025
डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट होने की तिथि19 अगस्त 2025
आईपीओ लिस्टिंग तिथि20 अगस्त 2025

यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला से लेकर मुकुल अग्रवाल तक इन धनकुबेरों की दौलत में इजाफा, मार्केट की तेजी ने इतनी भरी झोली

कंपनी की ताकत

रीगल रिसोर्सेज भारत के सबसे तेजी से बढ़ते मक्का-आधारित विशेष उत्पाद निर्माताओं में शुमार है और पूर्वी भारत में दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी है. इसकी मक्का मिलिंग क्षमता 750 टन प्रति दिन (TPD) है. बिहार के किशनगंज में 54 एकड़ के इस ZLD संयंत्र में 70,000 मीट्रिक टन का स्‍टोरेज है. कंपनी मक्का स्टार्च, संशोधित स्टार्च, ग्लूटेन और ऑग्‍यूमेंटेड फाइबर जैसे प्रोडक्‍ट बनाती है. साथ ही मक्के का आटा, आइसिंग शुगर, कस्टर्ड पाउडर और बेकिंग पाउडर जैसे प्रोडक्‍ट भी तैयार करती है. इसके प्रोडक्‍टों का बांग्लादेश, मलेशिया और नेपाल तक निर्यात होता है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.