Medistep Healthcare IPO में निवेश का आखिरी मौका, GMP 30% प्रीमियम पर, सब्सक्रिप्शन 119 गुना पार
Medistep Healthcare के IPO में निवेश का 12 अगस्त को आखिरी मौका है. इसके जरिए कंपनी बाजार से 16 करोड़ रुपये जुटाएगी. अब तक कंपनी का IPO 119 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है. GMP में भी 30 फीसदी की तेजी आई है.
Medistep Healthcare IPO: हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी Medistep Healthcare के IPO में निवेश का आज यानी 12 अगस्त को आखिरी मौका है. इसके जरिए कंपनी 16.10 करोड़ रुपये बाजार से जुटाएगी. यह एक SME आईपीओ है. इस SME IPO को पहले दिन 9.48 और दूसरे दिन 79.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है और खबर लिखे जाने तक यह 119.47 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इस आईपीओ का GMP भी दमदार संकेत दे रहा है.
Medistep Healthcare IPO: डिटेल्स
डिटेल्स | |
---|---|
आईपीओ तारीख | 8 से 12 अगस्त |
फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
इश्यू प्राइस | ₹43 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 3,000 शेयर |
सेल टाइप | फ्रेश कैपिटल |
टोटल इश्यू साइज | 37,44,000 शेयर (कुल ₹16.10 करोड़ तक) |
रिजर्व्ड फॉर मार्केट मेकर | 1,99,000 शेयर (कुल ₹0.8172 करोड़ तक) (निमान शेयर ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड) |
नेट ऑफर टू पब्लिक | 35,55,000 शेयर (कुल ₹15.29 करोड़ तक) |
लिस्टिंग | NSE SME |
Medistep Healthcare IPO: कितना है प्राइस बैंड?
इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 43 रुपये प्रति शेयर हैं. 3,000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए 43 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 3,000 शेयरों के लिए निवेशकों को 1,29,000 रुपये निवेश करने होंगे. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.
यह भी पढ़ें: सोमवार को खुलेंगे 2 IPO, 4 के लिए आखिरी मौका; सभी के GMP ने पकड़ी रफ्तार, एक 18% मुनाफे का दे रहा संकेत
Medistep Healthcare के GMP का क्या है हाल?
मंगलवार दोपहर 10 बजकर 59 मिनट तक Medistep Healthcare का GMP 13 रुपये है. अगर आईपीओ के इश्यू प्राइस और जीएमपी को जोड़ दें तो शेयर 56 रुपये के प्राइस पर लिस्ट हो सकता है. हालांकि यह कोई जरूरी नहीं ऐसा होते दिखे. यह एक अनुमानित राशि है. शेयर इससे ज्यादा या कम पर भी हो सकता है. पिछले 5 दिन में जीएमपी 17 रुपये से गिरकर 13 पर आ गया है. फिर भी इसमें 30 फीसदी से अधिक की तेजी है. निवेशकों के रुझान देखकर ऐसा लगता है कि यह प्रदर्शन अच्छा रहेगा.
किसे मिलेगा, कितना शेयर?
कैटेगरी | पेशकश किए गए शेयर |
---|---|
मार्केट मेकर | 1,89,000 (5.05%) |
NII शेयर | 17,76,000 (47.44%) |
रिटेल शेयर | 17,79,000 (47.52%) |
IPO से पैसा कहां लगेगा?
इश्यू के उद्देश्य | राशि (करोड़ में) |
---|---|
मौजूदा विनिर्माण सुविधा में विस्तार के लिए | 0.51 |
वर्किंग कैपिटल के लिए | 12.34 |
सामान्य कॉर्पोरेट | 1.64 |
क्या करती है कंपनी?
Medistep Healthcare Ltd. एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है, जिसकी स्थापना जून 2023 में हुई थी. यह कंपनी सैनिटरी पैड्स, एनर्जी पाउडर और कई फार्मास्यूटिकल, न्यूट्रास्यूटिकल, इंटिमेट और सर्जिकल प्रोडक्ट बनाती है. 28 दिसंबर 2024 तक कंपनी में 9 स्थायी कर्मचारी थे. कंपनी अपनी लेबर जरूरतों को पूरा करने के लिए डेली पेड लेबर रखती है, लेकिन कोई भी कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
यह भी पढ़ें: आटा-चीनी बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, GMP दे रहा दमदार संकेत, 12 अगस्त से कर सकेंगे अप्लाई