रिटेल निवेशकों ने 125 गुना लगाया दांव, लेकिन गिरकर आधा हुआ GMP; जानें अब क्या हो सकता है लिस्टिंग गेन
ये IPO निवेशकों से जोरदार रिस्पांस पा रहा है और दो दिन में 79 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है, जिसमें रिटेल कैटेगरी में 125 गुना बोलियां लगीं. हालांकि, GMP में एक दिन में बड़ी गिरावट आई है, जिससे लिस्टिंग गेन का अनुमान आधा रह गया है. जानें विस्तार में.
Medistep Healthcare IPO GMP Falls: शेयर बाजार में नए IPO की लाइन लगी है. हर रोज कोई न कोई इश्यू खुलता या बंद होता हुआ दिख ही जाता है. मौजूदा समय में प्राइमरी मार्केट में कुल 5 इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. इनमें से 1 इश्यू मेनबोर्ड का है और 4 इश्यू SME सेगमेंट का है. आज हम SME सेगमेंट के एक इश्यू पर बात करने वाले हैं जिसका आईपीओ कल यानी 12 अगस्त को बंद हो जाएगा. इश्यू का नाम Medistep Healthcare है. पिछले दो दिनों में इश्यू को निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पांस मिला लेकिन एक दिन में इसके GMP में बड़ी गिरावट आई है. आइए विस्तार से बताते हैं.
कितना मिला दांव?
आईपीओ खुलने के दो दिन में ही इश्यू को कुल 79.27 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. दांव लगाने वाली कैटेगरी में सबसे ज्यादा बोली रिटेल निवेशकों की ओर से लगी है. दो दिन में रिटेल निवेशकों की ओर से कुल 126.51 गुना दांव लगा. वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से 31.93 गुना सब्सक्राइब किया गया. आसान भाषा में समझें तो कंपनी ने आईपीओ के लिए 35,55,000 शेयर ऑफर किए थे लेकिन निवेशकों ने 28,17,90,000 शेयरों के लिए बोली लगा दी है. देखना होगा कि कल यानी आईपीओ के आखिरी दिन इश्यू को कितनी बोलियां मिलती है.
गिरकर कहां पहुंचा GMP?
Medistep Healthcare IPO के GMP में एक दिन में 23 फीसदी की गिरावट आई है. यानी 10 अगस्त के जीएमपी के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग 46.51 फीसदी के मुनाफे के साथ हो सकती थी लेकिन अगले ही दिन यानी 11 अगस्त को वह गिरकर 23.26 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत देने लगा. यानी 20 रुपये पर लिस्ट होने वाला इश्यू मौजूदा जीएमपी के अनुमानों के मुताबिक अब 10 रुपये पर हो सकता है. ऐसे में लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 10 रुपये का मुनाफा हो सकता है. यानी इश्यू की लिस्टिंग 53 रुपये पर हो सकती है. हालांकि, ये एक अनुमानित प्राइस है, आईपीओ की लिस्टिंग ज्यादा या कम भाव पर ही हो सकती है.
क्या है IPO की जानकारियां?
IPO के जरिये कंपनी 15.29 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इश्यू 8 अगस्त को खुला था और 12 अगस्त को बंद हो जाएगा. इश्यू के लिए कंपनी ने 43 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. आईपीओ के शेयरों का आवंटन 13 अगस्त को हो सकता है वहीं इसकी लिस्टिंग 18 अगस्त को NSE SME पर होने की उम्मीद है. आईपीओ के एक लॉट में कुल 3000 शेयर हैं, यानी सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों को कम से कम 2,58,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.