₹19 से ₹4 पर फिसला GMP, ₹3600 करोड़ के IPO से निवेशकों की टूटी उम्मीदें; सोमवार को बंद होगा इश्यू
JSW Cement IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम कभी 19 रुपये था, जो अब गिरकर 5 रुपये पर आ गया है. लिस्टिंग पर अब महज 3.40 फीसदी मुनाफे की उम्मीद है. सब्सक्रिप्शन रेट भी कमजोर रहा, दो दिनों में इश्यू सिर्फ 0.59 गुना भरा. इश्यू में निवेश करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त है.
JSW Cement GMP Falls: प्राइमरी मार्केट के निवेशकों के लिए कल यानी सोमवार, 11 अगस्त से शुरू होने वाला सप्ताह काफी दमदार साबित हो सकता है. इस सप्ताह कई कंपनियों के इश्यू खुलने वाले हैं. वहीं कुछ कंपनियों का आईपीओ बंद भी होने वाला है. इसी कड़ी में एक कंपनी है जिसने आईपीओ की साइज की वजह से खूब चर्चा बटोरी लेकिन उसके सब्सक्रिप्शन रेट से लेकर जीएमपी तक, सभी सुस्त पड़े हुए हैं. हम बात कर रहे JSW Cement की. आईपीओ के जीएमपी में हर रोज गिरावट आ रही है. आइए मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक समझने की कोशिश करते हैं कि GMP के क्या है संकेत.
क्या है ग्रे मार्केट का इशारा?
कभी 19 रुपये के साथ ग्रे मार्केट पर ट्रेड कर रहा इश्यू का GMP आज गिरकर 5 रुपये पर आ गया है. यानी 12.93 फीसदी के लिस्टिंग के संकेत देने वाला इश्यू अब 3.40 फीसदी के मुनाफे पर लिस्ट हो सकता है. कंपनी की ओर से तय प्राइस बैंड (147 रुपये) के मुकाबले कंपनी की लिस्टिंग 152 रुपये के साथ हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 5 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, ये मात्र अनुमान भर है. आईपीओ की लिस्टिंग तय प्राइस बैंड से ज्यादा या कम पर भी हो सकती है.
कितना मिला दांव?
इश्यू का सब्सक्रिप्शन रेट काफी कमजोर रहा. दो दिनों में JSW Cement को निवेशकों की ओर से केवल 0.59 गुना ही सब्सक्राइब किया गया. रिटेल निवेशकों की ओर से इश्यू को 0.76 गुना बोलियां मिली. NII और QIB की ओर से क्रमश: 0.65 गुना और 0.26 गुना सब्सक्राइब किया गया. कल यानी सोमवार, 11 अगस्त को इश्यू में निवेश करने का आखिरी मौका है.
IPO की बेसिक जानकारियां क्या है?
इश्यू के जरिये JSW Cement 3600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 2000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल और 1600 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिये जुटाए जाएंगे. आईपीओ के एक लॉट में 102 शेयर होंगे. इसके लिए कंपनी ने 139 रुपये से 147 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इस हिसाब से इसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,994 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
कैसी है वित्तीय स्थिति?
31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में JSW सीमेंट लिमिटेड का राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 3 फीसदी घट गया. कंपनी का कर PAT 62.01 करोड़ रुपये से गिरकर -163.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, यानी 364 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. इस अवधि में कंपनी की कुल संपत्ति बढ़कर 12,003.94 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन कुल आय 5,914.67 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 6,114.60 करोड़ रुपये थी. वहीं, कुल उधारी 6,166.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गई और नेट वर्थ 2,352.55 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- लिस्टिंग को तैयार इस IPO ने दिया झटका! 316 गुना दांव लगने के बाद अब धड़ाम हुआ GMP, 57% से गिरकर कहां पहुंचा?
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.