खुलने से पहले लुढ़का ज्वेलरी कंपनी के IPO का GMP, ₹35 से फिसल कर ₹9 पर आया; जानें नए लिस्टिंग गेन के संकेत

BlueStone Jewellery का 1540 करोड़ रुपये वाला IPO 11 अगस्त से खुलने जा रहा है, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट देखी गई है. 5 दिन पहले 35 रुपये का प्रीमियम था जो अब 9 रुपये पर आ गया है, जिससे लिस्टिंग गेन के संकेत कमजोर हुए हैं. कंपनी ने पहले ही एंकर निवेशकों से 693 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं और IPO 13 अगस्त तक खुला रहेगा.

लुढ़का इस IPO का GMP Image Credit: @AI/Money9live

BlueStone Jewellery IPO GMP Falls: IPO बाजार में हरियाली जरूर है लेकिन कुछ इश्यू के GMP में काफी तेजी से बदलाव हो रहा है. मौजूदा समय में कई इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं वहीं कई IPO आज यानी सोमवार को खुलने वाले हैं. उन्हीं तमाम इश्यू में से एक मेनबोर्ड IPO के GMP में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जिस आईपीओ की हम बात कर रहे उसका नाम BlueStone Jewellery है. इसका आईपीओ आज यानी 11 अगस्त को खुलने वाला है. आईपीओ की जानकारी के साथ आइए समझते हैं क्या है GMP के इशारे.

IPO की जानकारी

BlueStone Jewellery का इश्यू आज यानी सोमवार, 11 अगस्त को खुलेगा और 13 अगस्त को बंद हो जाएगा. यानी इसमें दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास केवल 3 दिन का समय है. आईपीओ के जरिये कंपनी 1540.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 720.65 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) और 820 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है. इश्यू के लिए कंपनी ने 492 रुपये से 517 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में कुल 29 शेयर होंगे. इस हिसाब से इसमें दांव लगाने वाले निवेशकों को कम से कम 14,993 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. शेयरों का आवंटन 14 अगस्त और इश्यू की लिस्टिंग 19 अगस्त को होने की संभावना है.

लुढ़क कर कहां पहुंचा GMP?

5 दिन पहले 35 रुपये के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड होने वाले इस आईपीओ का जीएमपी लुढ़क कर 9 रुपये पर आ गया है. यानी 6.77 फीसदी लिस्टिंग गेन की उम्मीद वाला ये इश्यू अब 1.74 फीसदी का मुनाफा करा सकता है. 10 अगस्त की रात 10:36 तक अपडेटेड GMP के आंकड़ों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग अब 526 रुपये पर हो सकती है. हालांकि, ये केवल अनुमान है. इश्यू की लिस्टिंग इससे ज्यादा या कम भाव पर भी हो सकती है.

एंकर निवेशक से जुटा चुका है पैसा

कंपनी ने आईपीओ सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले एंकर निवेशकों से 693.29 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इस संबंध में कंपनी ने शुक्रवार, 8 अगस्त को BSE को दी एक फाइलिंग में बताया कि इस इन्वेस्टमेंट राउंड में कई बड़े घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भाग लिया. इनमें Amansa Holdings, SBI Life Insurance, Nippon India Mutual Fund, Goldman Sachs सहित कई दूसरी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

कंपनी का बिजनेस मॉडल

बेंगलुरु मुख्यालय वाली इस कंपनी ने साल 2011 में अपना ब्रांड ‘BlueStone’ पेश किया था. आज यह देश की अग्रणी ओमनी-चैनल जूलरी रिटेल चेन में गिनी जाती है. कंपनी का नेटवर्क 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 117 शहरों में फैले 275 स्टोर्स तक पहुंच चुका है, जो 12,600 से अधिक पिन कोड को कवर करता है. इसके अलावा, कंपनी के पास मुंबई, जयपुर और सूरत में स्थित तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी हैं.

ये भी पढ़ें- ₹19 से ₹4 पर फिसला GMP, ₹3600 करोड़ के IPO से निवेशकों की टूटी उम्मीदें; सोमवार को बंद होगा इश्यू

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.