71 रुपये प्राइस बैंड वाले IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले दिन ही मिला इतना गुना सब्सक्रिप्शन; GMP भी जोरदार
Globe Civil Projects IPO: ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मंगलवार, 24 जून 2025 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ और गुरुवार 26 जून 2025 को बंद होगा. ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स आईपीओ इक्विटी शेयरों का एक पूरा फ्रेश इश्यू पेश कर रहा है.

Globe Civil Projects IPO: ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को पहले दिन निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. यह पब्लिक ऑफर एक बुक-बिल्ट इश्यू है जो शेयर बाजार के निवेशकों को इक्विटी शेयरों का बिल्कुल फ्रेश इश्यू प्रदान करता है. इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) फर्म का IPO मंगलवार, 24 जून 2025 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ और गुरुवार 26 जून 2025 को बंद होगा. पहले दिन ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के IPO को पहले दिन निवेशकों ने 6.97 गुना सब्सक्राइब किया.
सबसे अधिक सब्सक्राइब कैटेगरी
तीन इन्वेस्टमेंट सेगमेंट में से IPO को नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) हिस्से को सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया. निवेशकों ने 8.16 गुना सब्सक्राइब किया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 8.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों ने इस पब्लिक इश्यू को 5.38 गुना सब्सक्राइब किया है. ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 35.7 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
Globe Civil Projects IPO का GMP
मंगलवार 24 जून 2025 को ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 15 रुपये प्रति शेयर था. इन्वेस्टरगेन डेटा के अनुसार, पब्लिक इश्यू के अपर प्राइस बैंड 71 रुपये प्रति शेयर के साथ इसकी लिस्टिंग
86 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकती है.
IPO साइज और प्राइस बैंड
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स आईपीओ इक्विटी शेयरों का एक पूरा फ्रेश इश्यू पेश कर रहा है क्योंकि कंपनी का लक्ष्य भारतीय शेयर बाजार से 119 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 67 से 71 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया है, जिसमें लॉट साइज 211 शेयरों का है.
मेफकॉम कैपिटल मार्केट पब्लिक इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ऑफर का रजिस्ट्रार है. ईपीसी फर्म के शेयर 1 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए तैयार हैं.
क्या करती है कंपनी?
साल 2002 में बनी ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एक इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है. कंपनी ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित भारत के 11 राज्यों में सफलतापूर्वक परियोजनाओं को पूरा किया है. वर्तमान में कंपनी 12 चालू परियोजनाओं पर काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Spunweb IPO: ठीक-ठाक मिल रहा रिस्पांस, अब तक 19.33 गुना सब्सक्राइब, GMP से 43% मुनाफे की उम्मीद

Smartworks Coworking IPO: अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें शेयर मिले या नहीं, GMP का भी देखें हाल

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग IPO पर टूट पड़े QIB, इतना हुआ सब्सक्राइब; जान लीजिए कितना है GMP
