GNG Electronics vs Monarch IPO: लग रही ताबड़तोड़ बोलियां, GMP भी सॉलिड, एक में 72% दूसरे में 42% मुनाफे की उम्मीद
मार्केट में आजकल दो आईपीओ खुले हुए हैं. जिनका नाम GNG Electronics और Monarch IPO है. मोनार्क सर्वेयर्स का सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है, जबकि जीएनजी 24 जुलाई को बंद होगा. तो दोनों में किसे मिल रहीं ज्यादा बोलियां, किसका जीएमपी है दमदार, यहां देखें डिटेल.

GNG Electronics vs Monarch IPO: आईपीओ बाजार में इस हफ्ते जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. निवेशकों की नजर नए और आकर्षक IPOs पर टिकी हुई है. वे ऐसे पब्लिक इश्यू में दांव लगा रहा हैं जिन कंपनियों में ग्रोथ की संभावनाएं हैं. साथ ही अनलिस्टेड मार्केट में उनका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP दमदार है. यही वजह है कि इस हफ्ते खुले दो आईपीओं पर निवेशक जमकर प्यार लुटा रहे हैं. ये आईपीओ ताबड़तोड़ तरीके से सब्सक्राइब हो रहे हैं. इन IPOs का नाम GNG Electronics Ltd IPO और Monarch Surveyors & Engineering Consultants Ltd IPO है. तो दोनों में से किस इश्यू को मिला सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन और किसका GMP दे रहा ज्यादा मुनाफे के संकेत आइए जानते हैं.
GNG Electronics IPO
GNG इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का IPO 23 जुलाई को खुला, जो 25 जुलाई को बंद होगा. कंपनी ने शेयर की कीमत 225 से 237 रुपये तय की है. यह 460.43 करोड़ रुपये का IPO है, जिसमें 400 करोड़ रुपये नए शेयर और 60.43 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 63 शेयरों का लॉट है, यानी करीब 14,931 रुपये का निवेश. शेयरों की लिस्टिंग 30 जुलाई को BSE और NSE पर होने की उम्मीद है, और अलॉटमेंट 28 जुलाई को तय होगा.
सब्सक्रिप्शन में धमाल
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक GNG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO निवेशकों के बीच धूम मचा रहा है. आईपीओ के दूसरे दिन यानी 24 जुलाई की सुबह 10:54 बजे तक 13.72 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. जिसमें रिटेल निवेशकों ने 13.46 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 30.11 गुना, और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने 1.75 गुना आवेदन किए हैं.
GMP में कितना दम?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक GNG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 100 रुपये है, जो 24 जुलाई 2025 को सुबह 9:35 बजे तक का है. ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड 237 रुपये के मुकाबले 337 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी इसमें प्रति शेयर 42.19% मुनाफे की उम्मीद है.
GNG क्या करती है?
2006 में शुरू हुई GNG इलेक्ट्रॉनिक्स, यह लैपटॉप और डेस्कटॉप रीफर्बिशिंग की प्रमुख कंपनी है. यह पुराने लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट और अन्य डिवाइस को नया जैसा बनाकर भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और UAE समेत 38 देशों में बेचती है. कंपनी HP, Lenovo और विजय सेल्स जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ मिलकर बायबैक प्रोग्राम चलाती है. FY25 में इसकी आय 24% बढ़कर 1,420.37 करोड़ रुपये और मुनाफा 32% बढ़कर 69.03 करोड़ रुपये दर्ज की गई.
Monarch Surveyors & Engineering Consultants Ltd IPO
मोनार्क सर्वेयर्स का 93.75 करोड़ रुपये का SME IPO 22 जुलाई को खुला और 24 जुलाई को बंद होगा. यानी आज इसमें दांव लगाने का आखिरी दिन है. यह पूरी तरह 37.50 लाख नए शेयरों का इश्यू है, जिसकी कीमत 237 से 250 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी. रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट (1,200 शेयर) के लिए 2,84,400 रुपये का निवेश करना होगा. शेयर 29 जुलाई को BSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं, और आवंटन 25 जुलाई को तय होगा.
धुआंधार तरीके से हो रहा सब्सक्राइब
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक मोनार्क सर्वेयर्स का IPO निवेशकों के बीच तहलका मचा रहा है. आज इसका आखिरी दिन है. 24 जुलाई की सुबह 11:09 बजे तक इस IPO को 99.10 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. जिसमें रिटेल निवेशकों की कैटेगरी ने (RII) इसे 135.02 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 129.66 गुना, और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने 13.14 गुना सब्सक्राइब किया है.
यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने शेयरधारकों को दिया 3250% डिविडेंड का तोहफा, शेयर हुए रॉकेट, आज है अहम तारीख
GMP का क्या है हाल?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक मोनार्क सर्वेयर्स IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 24 जुलाई 2025 को सुबह 9:57 बजे तक 180 रुपये दर्ज किया गया है. इस लिहाज से यह इश्यू अपने आईपीओ प्राइस बैंड 250 रुपये के मुकाबले 430 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 72% मुनाफे की उम्मीद है.
क्या है कंपनी का काम?
मोनार्क सर्वेयर्स एक सिविल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म है, जिसकी स्थापना 1992 में हुई थी. ये कंपनी सड़कों, रेलवे, मेट्रो, टाउन प्लानिंग, भू-जल सर्वे, GIS मैपिंग, जमीन अधिग्रहण और जल आपूर्ति जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए सर्विस देती है. FY25 में इसकी आय 10% बढ़कर 155.66 करोड़ रुपये और मुनाफा 16% बढ़कर 34.83 करोड़ रुपये रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

NSDL IPO Review : दांव लगाने से पहले जान लें कंपनी की खामियां और खूबियां, क्या है ब्रोकरेज की राय?

Shanti Gold vs Brigade Hotel IPO: रिटेल निवेशकों की लगी होड़! कौन देगा तगड़ा रिटर्न? जानें किसका GMP ज्यादा

Aditya Infotech IPO के GMP में तूफानी तेजी, SBI सिक्योरिटीज ने कहा ‘मत लगाओ पैसे’, जानें क्या है कहानी
