हीरो मोटोकॉर्प ने शेयरधारकों को दिया 3250% डिविडेंड का तोहफा, शेयर हुए रॉकेट, आज है अहम तारीख
प्रमुख टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने शेयरधारकों को 3250 फीसदी के शानदार डिविडेंड का तोहफा दिया है, आज इसके शेयर एक्स डिविडेंड डेट पर ट्रेड कर रहे हैं. तो किसे मिलेगा इसका फायदा, कंपनी की कैसी है वित्तीय स्थिति, जानें पूरी डिटेल.

Hero MotoCorp ex-trade dividend: दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने 3250% के शानदार डिविडेंड की घोषणा की है. इसके लिए कंपनी के शेयर आज एक्स डिविडेंड पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में इस तारीख से पहले तक कंपनी के शेयर रखने वालों को इसका फायदा मिलेगा. इतना ही नहीं हीरो मोटोकॉर्प के इस ऐलान से इसके शेयरों में भी उछाल देखने को मिला. 23 जुलाई को हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 1.35% चढ़कर 4,399.60 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए, जो पिछले बंद भाव 4,340.95 रुपये से ज्यादा है.
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 65 रुपये का अंतिम डिविडेंड देंगी. यानी 3250% के डिविडेंड का शेयरधारकों को फायदा मिलेगा. इस घोषणा से बुधवार यानी 23 जुलाई को कंपनी का मार्केट कैप 87,281.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
वित्तीय सेहत मजबूत
हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2025 की तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है. कंपनी की आय 4.5% बढ़कर 10,244 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 9,794.01 करोड़ रुपये थी. शुद्ध मुनाफा भी 935.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,161.33 करोड़ रुपये रहा. पिछले तीन सालों में इसका औसत ROE 15.15% और ROCE 19.61% रहा.
यह भी पढ़ें: Waaree Energies समेत इस स्टॉक से दिग्गज इंवेस्टर मधुसूदन केला ने बनाई दूरी, जानें ऐसे क्या दिखे इंडीकेटर
कौन है हीरो मोटोकॉर्प?
हीरो साइकिल्स और जापान की होंडा के ज्वाइंट वेंचर के रूप में 1984 में शुरू हुई हीरो मोटोकॉर्प जिसे पहले हीरो होंडा के नाम से जाना जाता था, आज दिल्ली में मुख्यालय वाली भारत की प्रमुख मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी है. 2001 से यह दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता है, जो हर साल लाखों वाहन बेचती है.
Latest Stories

1.43 लाख करोड़ की बिकवाली कर इस साल अब तक नेट सेलर बने FII, 3.84 लाख करोड़ की खरीदारी कर संकटमोचक बने DII

शेयर स्प्लिट का धमाका! 5 हिस्सों में बंटा इस कंपनी का स्टॉक, निवेशकों की लगी लाइन; 20% तक चढ़ा भाव

Closing Bell: 1 महीने के Low पर Nifty-Sensex, इन 5 वजहों से गिरा बाजार, 3 दिन में 9.82 लाख करोड़ डूबे
