Groww IPO: ₹7000 करोड़ जुटाने उतरेगी ये फिनटेक कंपनी, अनलिस्टेड मार्केट प्राइस से कम कीमत पर होगा लॉन्च! जानें प्राइस बैंड
ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww जल्द ही अपने आईपीओ के जरिए मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. इससे ग्रो की वैल्यूएशन करीब 68000 करोड़ बनेगी. तो क्या है कंपनी की प्लानिंग और आईपीओ में क्या है खास, चेक करें डिटेल.
Groww IPO: फिनटेक की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी Groww अब शेयर बाजार के मैदान में उतरने को तैयार है. ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Limited ने अपने बहुप्रतीक्षित IPO के लिए प्राइस बैंड भी लगभग तय कर दिया है. इस इश्यू के ज़रिए कंपनी करीब ₹7,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में है. खास बात यह है कि कंपनी ग्रे मार्केट कीमत से कम पर आईपीओ को लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जिससे रिटेल सेग्मेंट को लुभाया जा सके.
मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि Groww IPO का प्राइस बैंड इसकी पैरेंट कंपनी ने ₹95 से ₹100 प्रति शेयर तय किया है. इस प्राइसिंग पर Groww की वैल्यूएशन करीब ₹68,000 करोड़ यानी लगभग 8 अरब डॉलर बैठती है, जो इसके लिस्टेड प्रतिद्वंदी Angel One से भी ज्यादा है.
क्यों प्राइस बैंड रख रहें कम?
सूत्रों के मुताबिक ग्रो आईपीओ का प्राइस बैंड इसके अनलिस्टेड मार्केट प्राइस ₹128 (29 अक्टूबर तक) से कम रखा जा रहा है. जानकारों के मुताबिक यह कंपनी की सोच-समझकर बनाई गई रणनीति है, ताकि नए निवेशकों, खासकर रिटेल सेगमेंट को, अच्छा रिटर्न मिल सके. साथ ही यह डिस्काउंटेड प्राइस बैंड इसलिए रखा जा रहा है ताकि Groww के ग्राहक अब इसके शेयरहोल्डर भी बन सकें और कंपनी की ग्रोथ जर्नी का हिस्सा बनें.
यह भी पढ़ें: इन 3 स्मॉलकैप पॉवर स्टॉक में है ग्रोथ का करंट, बिजली की रफ्तार से भाग सकते हैं शेयर, वॉचलिस्ट में करें शामिल
IPO की खास बातें
IPO में ऑफर फॉर सेल और फ्रेश इश्यू दोनों शामिल हैं. नए शेयरों के ज़रिए कंपनी लगभग ₹1,060 करोड़ की पूंजी जुटाएगी. इस इश्यू में पुराने निवेशक जैसे Peak XV Partners, Ribbit Capital, Y Combinator और Tiger Global भी अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे.
कंपनी का कामकाज
Groww इस समय स्टॉक ब्रोकिंग और म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन में मार्केट लीडर है, जिसके पास 1.4 करोड़ से ज्यादा एक्टिव रिटेल इन्वेस्टर्स हैं. कंपनी भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते डिजिटल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स में गिनी जाती है. बता दें 2016 में Flipkart के चार पूर्व कर्मचारियों, ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह ने Groww की स्थापना की थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.