Orkla vs Studds vs Lenskart IPO: एक का सब्सक्रिप्शन धुआंधार, इन 2 पर भी नजर, जानें किसका GMP दमदार
शेयर बाजार में इन दिनों तीन आईपीओ सुर्खियां बंटोर रहे हैं. इनमें orkla, studds और lenskart ipo शामिल है. ओर्कला का आईपीओ 29 अक्टूबर से खुल चुका है और इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वहीं बाकी दो आईपीओ पर भी सबकी नजरें हैं. इन तीनों में कौन कराएगा सबसे ज्यादा कमाई, किसके GMP में है दम, यहां करें चेक.
Orkla vs Studds vs Lenskart IPO: शेयर बाजार की हलचल में IPO का तूफान आ चुका है. मार्केट में इन दिनों तीन आईपीओ सुर्खियां बंटोर रहे हैं, जिनमें Orkla India, Studds Accessories और Lenskart Solutions शामिल हैं. ओर्कला इंडिया का IPO 29 अक्टूबर से मैदान में उतर चुका है. इसे पहले ही दिन निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया और जमकर बोलियां लगाई. वहीं हेलमेट बनाने वाली पॉपुलर कंपनी स्टड्स का पब्लिक इश्यू आज, 30 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जबकि चश्मा बनाने वाली लेंसकार्ट कंपनी का आईपीओ शुक्रवार, 31 अक्टूबर से बाजार में दस्तक देगा. अगर आप भी इनमें दांव लगाने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि कहां कमाई के ज्यादा मौके हैं, तो आईपीओ समेत इसके GMP की डिटेल चेक करें.
Orkla India IPO
भारतीय मसालों से लेकर रेडी टू ईट ब्रेकफास्ट आइटम्स बनाने वाली कंपनी Orkla India का आईपीओ 29 अक्टूबर से खुल चुका है. यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) रखा गया है. शेयरधारक इसमें अपने हिस्से के 2.28 करोड़ शेयर बेचेंगे. IPO की कीमत ₹695 से ₹730 प्रति शेयर तय की गई है. इस आईपीओ को पहले ही दिन बंपर रिस्पांस मिला. बुधवार को यह इश्यू कुल 0.79 गुना सब्सक्राइब हुआ. जिसमें रिटेल कैटेगरी में 0.90 गुना बोलियां मिली. जबकि NII में 1.53 गुना और QIB (एक्स-एंकर) में 0.02 सब्सक्रिप्शन मिला.
GMP कितना दे रहा कमाई का चांस?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Orkla India IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 30 अक्टूबर सुबह 7:00 बजे तक) ₹68 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड ₹730 के मुकाबले ₹798 पर लिस्ट हो सकता है. यानि इसमें प्रति शेयर लगभग 9.32% का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.
Studds Accessories IPO
Studds IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) इश्यू है. IPO का प्राइस बैंड ₹557 से ₹585 प्रति शेयर तय किया गया है. इसके हर लॉट में 25 इक्विटी शेयर होंगे. वहीं इसमें 50% तक हिस्सा QIB के लिए, कम से कम 15% NII के लिए और कम से कम 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. इस आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश हैं. एसबीआई सिक्योरिटीज ने इसे सब्सक्राइब की सलाह दी है.
GMP में कितना मिल रहा लिस्टिंग गेन?
Studds Accessories का IPO 30 अक्टूबर को खुलेगा. इसका GMP 30 अक्टूबर सुबह 7:32 बजे तक ₹53 चल रहा है. जबकि प्राइस बैंड ₹585 पर तय है, जिसके आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹638 हो सकता है. इसमें करीब 9.06% का संभावित फायदा नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: इन 3 स्मॉलकैप पॉवर स्टॉक में है ग्रोथ का करंट, बिजली की रफ्तार से भाग सकते हैं शेयर, वॉचलिस्ट में करें शामिल
Lenskart Solutions IPO
Lenskart Solutions IPO 31 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 4 नवंबर 2025 को बंद होगा. इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 7,278.02 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
GMP में कितना है दम?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Lenskart IPO का GMP ₹48 चल रहा है. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड ₹402 के मुकाबले ₹450 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें लगभग 11.94% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.