कौन है 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या, पुलिस के एनकाउंटर में हुआ ढेर, जानें पुरा मामला
मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया जब एक व्यक्ति ने 17 बच्चों को स्टूडियो में बंधक बना लिया. पुलिस ने सूझबूझ और बहादुरी दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया. एनकाउंटर में आरोपी रोहित आर्या मारा गया. घटना ने पूरे शहर को हिला दिया.
मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक व्यक्ति ने स्टूडियो के अंदर 17 बच्चों को बंधक बना लिया. हालांकि, मुंबई पुलिस की तेजी और साहसिक कार्रवाई ने इन बच्चों की जान बचा ली. आरोपी रोहित आर्या को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया.
क्या हुआ था पवई के RA स्टूडियो में?
गुरुवार दोपहर करीब 1.45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि महावीर क्लासिक बिल्डिंग स्थित आरए स्टूडियो में एक व्यक्ति ने बच्चों को बंधक बना रखा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपी रोहित आर्या ने 17 किशोर लड़के-लड़कियों समेत 19 लोगों को बंदी बना लिया है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चों को ‘ऑडिशन’ के बहाने स्टूडियो बुलाया गया था.
घटना से पहले रोहित आर्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने कुछ लोगों से बात करने की इच्छा जताई थी. उसने यह भी कहा था कि उसे पैसे नहीं चाहिए, बल्कि कुछ सवाल पूछने हैं. उसने यह धमकी भी दी थी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह स्टूडियो में आग लगा देगा.
यह भी पढ़ें: NIA अफसर बता ठगों ने बनाया रिटायर्ड बैंकर को शिकार, 3 दिन तक वीडियो कॉल पर रख लूटे 50 लाख रुपये
कौन है रोहित आर्या?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पहले आरोपी से बातचीत कर स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से संभालने की कोशिश की. लेकिन जब कोई नतीजा नहीं निकला, तो पुलिस टीम ने बाथरूम के रास्ते अंदर घुसकर उसे काबू करने की कोशिश की. इस दौरान हुई झड़प में पुलिस ने उसे गोली मार दी.
डीसीपी दत्ता नलवाडे ने पीटीआई के हवाले से बताया, “यह बेहद जोखिमभरा ऑपरेशन था, लेकिन बच्चों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता थी.” पुलिस अब रोहित आर्या के बैकग्राउंड और मंशा की जांच कर रही है.
Latest Stories
जस्टिस सूर्य कांत 53वें CJI नियुक्त, 24 नवंबर को लेंगे शपथ; आर्टिकल 370 और OROP जैसे फैसले हैं पहचान
नवंबर में बैंकों की लंबी छुट्टियां, महीनेभर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक; जानिए कहां और कब नहीं होंगे कामकाज
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने जारी किया मेनिफेस्टो, हर घर में एक सरकारी नौकरी, 200 यूनिट फ्री बिजली समेत किये ये वादे
