Reliance-Google की मेगा AI डील, Jio यूजर्स को 1.5 साल तक फ्री में मिलेगा ₹35000 का Gemini 2.5 Pro

Reliance Intelligence और Google ने भारत में AI एडॉप्शन को तेज करने के लिए बड़ी साझेदारी की है. इसके तहत Jio यूजर्स को 18 महीने के लिए Google AI Pro का फ्री एक्सेस मिलेगा, जबकि बिजनेस जगत को Gemini Enterprise के जरिए नई AI क्षमताएं मिलेंगी.

जियो ने की गूगल के साथ साझेदारी Image Credit: money9live/CanvaAI

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की इकाई रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड और गूगल ने गुरुवार को भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अपनाने को लेकर एक व्यापक साझेदारी का ऐलान किया. इस गठजोड़ का मकसद है. भारत के उपभोक्ताओं, एंटरप्राइजेज और डेवलपर्स तक AI की पहुंच को आसान बनाना. यह साझेदारी रिलायंस के ‘AI for All’ विजन के तहत की गई है, जो देश के हर नागरिक और संगठन को स्मार्ट टूल्स से सशक्त बनाना चाहता है.

35100 के फायदे फ्री

इस डील का सबसे बड़ा फायदा सीधे Jio यूजर्स को मिलने वाला है. गूगल और रिलायंस इंटेलिजेंस मिलकर Google AI Pro प्लान का रोलआउट करने जा रहे हैं, जो 18 महीनों तक पूरी तरह मुफ्त रहेगा. यह ऑफर 35,100 रुपये का है और इसमें Google के सबसे एडवांस Gemini 2.5 Pro मॉडल, इमेज और वीडियो क्रिएशन के लिए Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल, साथ ही 2 TB क्लाउड स्टोरेज जैसी प्रीमियम सर्विसेस शामिल हैं.

किसे मिलेगा ऑफर का फायदा?

शुरुआत में यह ऑफर 18 से 25 वर्ष की उम्र के Jio यूजर्स को अनलिमिटेड 5G प्लान के तहत मिलेगा और जल्द ही इसे सभी Jio ग्राहकों तक पहुंचा दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, यह कदम भारत के युवाओं को AI युग के लिए तैयार करेगा.

AI हार्डवेयर एक्सेलेरेशन से बनेगा नया इंफ्रास्ट्रक्चर

ग्राहकों को AI के फायदे पहुंचाने के साथ ही Reliance Intelligence और Google Cloud ने साथ मिलकर भारत में AI हार्डवेयर एक्सेलेरेशन को भी बढ़ावा देने का ऐलान भी किया है. इस पहल के तहत रिलायंस अपने क्लीन एनर्जी-पावर्ड सॉवरेन कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा और गूगल क्लाउड के टेंसर प्रॉसेसिंग यूनिट (TPUs) तक पहुंच आसान बनाएगा. कंपनी का दावा है कि इस कदम से भारत में बड़े और कॉप्लेक्स AI मॉडल ट्रेन करने और तेजी से AI डिप्लॉयमेंट में मदद मिलेगी.

बिजनेस को मिलेगा फायदा

रिलायंस इंटेलिजेंस अब गूगल क्लाउड के लिए भारत में एक स्ट्रैटेजिक गो-टू-मार्केट पार्टनर बनेगा, जो जेमिनी एंटरप्राइज प्लेटफॉर्म की एडॉप्शन को बढ़ाएगा. असल में जेमिनी एंटरप्राइज गूगल का नया एजेंटिक AI प्लेटफॉर्म है, जो कंपनियों को अपने कर्मचारियों के लिए AI एजेंट्स बनाने, साझा करने और चलाने की सुविधा देता है. रिलायंस इंटेलिजेंस अपने खुद के एंटरप्राइज AI एजेंट्स भी डेवलप करेगा, जिससे भारतीय कंपनियों के लिए AI सॉल्यूशंस की रेंज और बढ़ जाएगी.

अंबानी और पिचई का साझा विजन

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि 1.45 अरब भारतीयों को इंटेलिजेंस सर्विसेस की पहुंच दी जाए. Google जैसे साझेदारों के साथ मिलकर हम भारत को AI-इनेबल्ड नहीं, बल्कि AI-एम्पावर्ड बनाना चाहते हैं.” वहीं, Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, “Reliance हमारी लंबे समय से साझेदार रही है. हम साथ मिलकर सस्ता इंटरनेट और स्मार्टफोन लाए, अब हम भारत को AI युग में ले जा रहे हैं.”