HDFC बैंक की ये कंपनी लेकर आएगी IPO, जानिए क्या होगा साइज
एचडीएफसी बैंक की एचडीबी फाइनेंशियल में 94.6 फीसदी की हिस्सेदारी है. एचडीबी फाइनेंशियल ने कहा कि वह आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कैपिटल जरूरत को पूरा करने के लिए करेगी.
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की यूनिट एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने 12,500 करोड़ रुपये तक के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए आवेदन किया है. बैंक ने गुरुवार को बीएसई फाइलिंग में इस संबंध में जानकारी दी है. बैंक के अनुसार, एचडीबीएफएस ने आईपीओ के लिए भारतीय सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI), बीएसई और एनएसई के पास 30 अक्टूबर 2024 को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है.
एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी
एचडीबी फाइनेंशियल ने कहा कि शुरुआती शेयर बिक्री में 25,000 मिलियन तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और कंपनी के कुछ मौजूदा और पात्र शेयरधारकों के 10,000 मिलियन तक के इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. एचडीएफसी बैंक की एचडीबी फाइनेंशियल में 94.6 फीसदी की हिस्सेदारी है. एचडीबी फाइनेंशियल ने कहा कि वह आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कैपिटल जरूरत को पूरा करने के लिए करेगी.
लोन देती है कंपनी
एचडीएफसी बैंक ने इस साल सितंबर में एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ को मंजूरी दी थी. यह 6 साल बाद कंपनी का पहला पब्लिक इश्यू है. 2007 में शुरू हई एचडीबी फाइनेंशियल सुरक्षित और असुरक्षित लोन प्रदान करती है और पूरे भारत में इसके 1,680 से अधिक ब्रॉन्च हैं. जेफरीज, गोल्डमैन सैक्स और बोफा सिक्योरिटीज आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में शामिल हैं.
IPO से जुटाए पैसे कहां होंगे खर्च?
कंपनी मुख्य रूप से उन ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है जिनके पास बैंकिंग सुविधाएं नहीं हैं. यह कंपनी निम्न से मध्यम आय वाले परिवारों को टार्गेट करती है, जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री कम या जीरो होती है. एचडीबी फाइनेंशियल ने आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड से टियर-I कैपिटल बेस को मजबूत करेगी. इसके अलावा कारोबार के विस्तार के लिए लोन से संबंधित भविष्य में पड़ने वाली पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने आईपीओ से फंड जुटाने की योजना बनाई है.
Latest Stories
Bihar Election Results 2025: रुझानों में ‘अबकी बार 160 पार’ के नारे से आगे निकला NDA, चमके चिराग; 74 सीटों पर महागठबंधन को बढ़त
Tenneco vs Fujiyama IPO: एक का GMP भर रहा फर्राटा तो दूसरे का नहीं खुला खाता, जानें सब्सक्रिप्शन में कौन आगे
IPO नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी में सेबी, प्लेज्ड शेयरों के लॉक-इन का पेच होगा हल और डिस्क्लोजर आसान
PhysicsWallah IPO आखिरी दिन तक 1.81 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP में जोरदार गिरावट; जानें कितना मिल रहा लिस्टिंग गेन का संकेत
