₹330 पर पहुंचा इस IPO का GMP, सब्सक्रिप्शन के मोर्चे पर भी दिखी बढ़त; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के चांस
प्राइमरी मार्केट में हलचल के बीच इस कपंनी का मेनबोर्ड आईपीओ पहले ही दिन चर्चा में आ गया है. भले ही सब्सक्रिप्शन धीमा रहा हो, लेकिन ग्रे मार्केट में लगातार बढ़ते प्रीमियम ने निवेशकों का उत्साह बढ़ा दिया है. जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत और अहम तारीखें.
ICICI Pru AMC IPO GMP: प्राइमरी बाजार का माहौल फिलहाल गुलजार सा दिख रहा है. मौजूदा समय में मेनबोर्ड सेगमेंट में भले ही एक कंपनी का इश्यू खुला हुआ है लेकिन SME सेगमेंट में कुल 5 कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हैं. लेकिन आज हम मेनबोर्ड सेगमेंट के इश्यू ICICI Prudential Asset Management Co. के बारे में बात कर रहे हैं. इश्यू को खुले अभी एक ही दिन हुआ है लेकिन ग्रे मार्केट पर आईपीओ धमाल मचा रहा है. आइए सिलसिलेवार तरीके के सभी की जानकारी देते हैं.
पहले दिन कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
कंपनी का आईपीओ निवेशकों को के लिए शुक्रवार, 12 दिसंबर को खुला. पहले दिन इश्यू 0.73 गुना ही भर पाया. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की रही. इस कैटेगरी ने पहले ही दिन 1.97 गुना सब्सक्राइब कर दिया. वहीं, रिटेल निवेशकों की ओर से 0.21 गुना ही इश्यू भर पाया है.
ग्रे मार्केट में दिख रही तेजी
सब्सक्रिप्शन के आंकड़ों से इतर, अगर ग्रे मार्केट के प्रीमियम पर नजर डाले तो वह काफी मजेदार है. शनिवार, 13 दिसंबर की शाम 6 बजे तक की डेटा के मुताबिक इश्यू का जीएमपी 14.64 फीसदी पर ट्रेड कर रहा. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 330 रुपये और प्रति लॉट 1980 रुपये का मुनाफा हो सकता है. एक दिन पहले यानी शुक्रवार, 12 दिसंबर को इश्यू का जीएमपी 255 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, उससे पहले वह 150 रुपये पर था. यानी पिछले तीन दिनों से आईपीओ के जीएमपी में लगातार तेजी आ रही है.
क्या है आईपीओ की बेसिक जानकारियां?
ICICI Pru AMC का IPO शुक्रवार, 12 दिसंबर को खुला और मंगलवार, 16 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इस इश्यू के जरिये कंपनी 10,602.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसके लिए कंपनी ने 2061 रुपये से 2165 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 6 शेयर शामिल हैं. इस आधार पर रिटेल निवेशकों को आईपीओ में दांव लगाने के लिए कम से कम 12,990 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं, वह अधिकतम 15 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं जिसके लिए उन्हें 1,94,850 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. बुधवार, 17 दिसंबर को शेयरों के आवंटन के बाद इश्यू की लिस्टिंग शुक्रवार, 19 दिसंबर को हो सकती है.
ये भी पढ़ें- तेल और गैस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का आएगा ₹400 करोड़ का IPO, DRHP किया फाइल; जानें डिटेल्स
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.