तेल और गैस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का आएगा ₹400 करोड़ का IPO, DRHP किया फाइल; जानें डिटेल्स

तेल और गैस क्षेत्र की प्रमुख सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Shivganga Drillers ने अपने 400 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं. यह आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मशीनरी खरीद, कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.

आईपीओ में निवेश Image Credit: FreePik

Shivganga Drillers IPO DRHP: तेल और गैस क्षेत्र में सेवाएं देने वाली कंपनी Shivganga Drillers ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए भारतीय पूंजी बाजार नियामक सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा कर दिए हैं. कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. मालूम हो कि प्राइमरी बाजार में पहले से ही कई इश्यू की लाइन लगी हुई है.

क्या है इश्यू की डिटेल?

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, यह आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा. यानी इसमें प्रमोटर्स या मौजूदा शेयरधारकों की ओर से शेयर बेचने का कोई प्रस्ताव (OFS) शामिल नहीं है. कंपनी नए शेयर जारी करके ही पूंजी जुटाएगी. आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से नई मशीनरी और इक्विपमेंट की खरीद, कर्ज चुकाने, और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी आईपीओ से पहले 80 करोड़ रुपये तक की प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो पब्लिक इश्यू का साइज उसी आधार पर घटा दिया जाएगा.

कंपनी के कारोबार की जानकारी

शिवगंगा ड्रिलर्स एक इंटीग्रेटेड ऑयल फील्ड सर्विसेज कंपनी है, जो भारत में तेल और गैस की खोज और प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनियों को कई तरह की सेवाएं प्रदान करती है. इनमें ऑनशोर ड्रिलिंग, ऑफशोर ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M), इक्विपमेंट का किराया और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाएं शामिल हैं. कंपनी ड्रिलिंग प्रक्रिया के लगभग हर चरण में काम करती है. इसमें वेल प्लानिंग, ड्रिलिंग का संचालन, रिग मैनेजमेंट, परफॉर्मेंस आधारित कॉन्ट्रैक्ट और कठोर चट्टानों में ड्रिलिंग के लिए एयर-हैमर तकनीक जैसी क्षमताएं शामिल हैं. शिवगंगा ड्रिलर्स का बिजनेस मॉडल तेज और कुशल कामकाज, लागत पर नियंत्रण और तेल व गैस कंपनियों को मापने योग्य परिणाम देने पर केंद्रित है.

IPO से जुड़ी जिम्मेदारी

इस पब्लिक इश्यू को सफल बनाने के लिए आर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. मालूम हो कि आईपीओ के लिए हाल ही में गुरुग्राम की लॉजिस्टिक कंपनी शिपरॉकेट ने भी डीआरएचपी फाइल किया है. ड्राफ्ट के मुताबिक इश्यू के जरिये कंपनी 2342 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ये इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) और फ्रेश इश्यू, दोनों का मिक्सचर हो सकता है. इसके अलावा, आईपीओ का बाजार पिछले दिनों अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स के आईपीओ की खबर सुनकर भी गरम हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने इश्यू को लेकर अगले साल यानी 2026 में बाजार में उतर सकती है.

ये भी पढ़ें- बाजार में एक और ₹2342 करोड़ का IPO होने जा रहा लॉन्च… स्टार्टअप से मार्केट लीडर बनने की तैयारी, फाइल किया अपडेटेड DRHP

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.