दोगुना हुआ इस IPO का GMP, सब्सक्रिप्शन दमदार, हो सकती है ₹40000 तक की कमाई! आज आखिरी मौका

कुल मिलाकर Infinity Infoway IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सब्सक्रिप्शन के आंकड़े और जीएमपी यह संकेत दे रहे हैं. इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को एक लॉट पर करीब 40000 का फायदा हो सकता है. 27 सितंबर को इसका GMP 21 रुपये था, जो अब 3 अक्तूबर तक बढ़कर 50 रुपये हो गया है.

Infinity Infoway IPO Image Credit: Canva, Company Website

Infinity Infoway IPO: शेयर बाजार में इस समय स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) के आईपीओ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में Infinity Infoway Ltd. का आईपीओ तेजी से निवेशकों को अपनी ओर खींच रहा है. आज इस आईपीओ में अप्लाई करने का अंतिम दिन है. इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को एक लॉट पर 40000 रुपये का फायदा हो सकता है. इस आईपीओ के GMP में गजब की रैली देखने को मिल रही है.

आईपीओ का साइज और प्राइस बैंड

Infinity Infoway Ltd. का यह बुक बिल्ड इश्यू 24.42 करोड़ रुपये का है. पूरा इश्यू 0.16 करोड़ नये शेयरों का फ्रेश इश्यू है. आईपीओ का प्राइस बैंड 147 रुपये से 155 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. लॉट साइज 800 शेयरों का है और रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 2,48,000 रुपये (1,600 शेयर) निवेश करना होगा. वहीं एचएनआई को कम से कम 3 लॉट (2,400 शेयर), यानी 3,72,000 रुपये लगाने होंगे.

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

जीएमपी और संभावित लिस्टिंग गेन

Infinity Infoway का ताजा GMP 50 रुपये है. यानी 155 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 205 रुपये हो सकती है. इसका मतलब है कि निवेशकों को प्रति शेयर करीब 32 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को एक लॉट पर करीब 40000 का फायदा हो सकता है. 27 सितंबर को इसका GMP 21 रुपये था, जो अब 3 अक्तूबर तक बढ़कर 50 रुपये हो गया है. यानी 2 गुना से ज्यादा.

कंपनी की फाइनेंशियल्स

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़ा और नेट प्रॉफिट (PAT) में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह आंकड़े कंपनी की मजबूत ग्रोथ और बिजनेस स्केलेबिलिटी को दिखाते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Holani Consultants Pvt. Ltd. को चुना गया है वहीं, इसके लिए रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt. Ltd.है. इसके साथ ही मार्केट मेकर Holani Consultants Pvt. Ltd. है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories