WeWork IPO की सुस्त शुरुआत, GMP भी हुआ फुस, रिटेल निवेशकों से ठंडा रिस्पांस, जानें क्या कहते हैं दिग्गज

वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड का IPO आज, 3 अक्टूबर 2025 को बिडिंग के लिए खुला है, लेकिन निवेशकों का रिस्पॉन्स ठंडा रहा है. इस 3000 करोड़ रुपये के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) में प्रमोटर्स एम्बेसी बिल्डकॉन और 1 एरियल वे टेनेंट शेयर बेच रहे हैं. जीएमपी में भी गिरावट आई है.सब्सक्रिप्शन ना के बराबर है.

WeWork India Management Ltd IPO Details Image Credit: @Grok

WeWork India Management Ltd IPO Details: प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी WeWork India Management Ltd का IPO 3 अक्टूबर को बिडिंग के लिए खुल चुका है. हालांकि इस इश्यू को निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. साथ ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP ने भी गोता लगा लिया है. इस इश्यू का पूरा हिस्सा OFS है. यानी कंपनी के पास इश्यू के माध्यम से जुटाई जाने वाली रकम नहीं जाएगी. कंपनी के प्रमोटर्स अपना शेयर बेच रहे हैं. एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी (Embassy Buildcon LLP) और 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड (1 Ariel Way Tenant Ltd) अपना हिस्सा बेच रहे हैं.

WeWork IPO डिटेल्स

इस इश्यू के जरिए कंपनी के दो प्रमोटर्स 3000 करोड़ रुपये के शेयर बेच रहे हैं. 23 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है और हर रिटेल निवेशक को कम से कम 1 लॉट खरीदने होंगे. इसलिए हर रिटेल इन्वेस्टर को कम से कम 14,904 रुपये निवेश करने होंगे.

GMP हुआ फुस

3 अक्टूबर की दोपहर 1 बजकर 36 मिनट पर इस इश्यू का जीएमपी 5 रुपये है. जीएमपी में अभी भी लगभग 1 फीसदी की तेजी है. लेकिन इसमें गिरावट आई है. पिछले दो दिन से यह 15 रुपये पर पहुंच गया था, जो 345 रुपये का लिस्टिंग गेन की ओर संकेत दे रहे थे.

यह भी पढ़ा: WeWork India IPO: SBI सिक्योरिटीज और एंजल वन ने किया रिव्यू, जानें कंपनी में कितना दम, दांव लगाएं या नहीं

सब्सक्रिप्शन का क्या है हाल?

बिडिंग के लिए इश्यू ओपन होने के बाद इसे निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. दोपहर 2 बजकर 26 मिनट तक यह केवल 0.03 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया है. कैटेगरी के आधार पर देखें तो रिटेल निवेशक ने सबसे अधिक बोली लगाई है. रिटेल कैटेगरी में यह 0.12 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

जानें क्या है ब्रोकरेज की राय?

SBI Securities इने इसे Neutral रेट करते हुए कहा है कि वैल्यूएशन सही है, लेकिन लिस्टिंग के बाद परफॉर्मेंस देखना बेहतर होगा. वहीं, Angel One ने भी Neutral रेटिंग देते हुए कहा है कि कंपनी का मॉडल मजबूत है, लेकिन हाई फिक्स्ड कॉस्ट और मार्केट रिस्क को देखते हुए प्रीमियम वैल्यूएशन पर दांव लगाना सुरक्षित नहीं.

क्या करती है कंपनी?

वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड एक फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर है, जो भारत में 2016 में शुरू हुई. यह कंपनी विभिन्न प्रकार के वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रदान करती है, जैसे कस्टम-डिजाइन बिल्डिंग्स, फ्लोर और ऑफिस, एंटरप्राइज ऑफिस सुइट्स, टेलर-मेड मैनेज्ड ऑफिस, प्राइवेट ऑफिस, को-वर्किंग स्पेस और हाइब्रिड डिजिटल सॉल्यूशंस शामिल है. यह बड़ी कंपनियों, छोटे बिजनेस, स्टार्टअप्स और प्रोफेशनल्स के लिए हाई-क्वालिटी वर्कस्पेस उपलब्ध कराती है.

कौन है क्लाइंट?

जून 2024 तक, कंपनी के पोर्टफोलियो का 93 फीसदी ग्रेड A ऑफिस स्पेस था, जिसमें 5.87 मिलियन स्क्वायर फीट शामिल है. क्लाइंट्स की बात करें तो अमेजन वेब सर्विसेज इंडिया प्राइवेट, जेपी मॉर्गन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डिस्कवरी कम्युनिकेशंस और अन्य बड़ी कंपनियों का नाम क्लाइंट लिस्ट में शामिल है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.