IGI और Yash Highvoltage के GMP में हुआ बदलाव, जानें लिस्टिंग गेन के संकेत

IGI और Yash Highvoltage दोनों ही IPO अलग-अलग सेगमेंट के हैं. IGI का GMP अच्छा संकेत दे रहा है, लेकिन सब्सक्रिप्शन में कम रुचि दिख रही है. वहीं, Yash Highvoltage का शानदार सब्सक्रिप्शन और हाई GMP इसे निवेशकों के लिए एक मजबूत विकल्प बना रहा है.

IGI और Yash Highvoltage के GMP में बदलाव Image Credit: Canva

IGI IPO GMP: फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए खुले IGI और Yash Highvoltage के GMP में बदलाव हुआ है. IGI में सोमवार और मंगलवार के दिन भी पैसा लगाने का मौका है वहीं Yash Highvoltage में सोमवार के दिन बोली लगाने का आखिरी दिन. यहां जानें इन्हें निवेशकों से कैसे प्रतिक्रिया मिल रही है और किसका जीएमपी गिरा और किसके जीएमपी में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. चलिए आपको बताते हैं.

International Gemmological Institute (IGI) के आईपीओ की बात पहले करते हैं. यह आईपीओ शुक्रवार के दिन खुला लेकिन अभी तक ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल नहीं कर पाया है. रिटेल निवेशकों के लिए यह सिर्फ 0.75 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जबकि कर्मचारियों के लिए यह 2.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कुल मिलाकर इसका सब्सक्रिप्शन सिर्फ 0.18 गुना हुआ है.

यह IPO 13 दिसंबर 2024 को खुला और यह 17 दिसंबर 2024 को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड ₹397 से ₹417 प्रति शेयर है और एक लॉट में 35 शेयर शामिल हैं. शेयर का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को होगा और इसके शेयर्स बाजार में 20 दिसंबर को लिस्ट होंगे.

IGI IPO का लेटेस्ट GMP

हालांकि, IGI के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम पॉजिटिव संकेत दे रहा है. 14 दिसंबर 2024 को इसका GMP 115 रुपये दर्ज किया गया. इसका मतलब इसकी अनुमानित लिस्टिंग 532 रुपये पर हो सकती है. यह लगभग 27.58% का लिस्टिंग गेन दे सकता है.

यह भी पढ़ें: इन तीन IPO को मिला रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन, 60 फीसदी तक दे रहे लिस्टिंग गेन के संकेत

Yash Highvoltage का SME IPO

Yash Highvoltage के आईपीओ को दूसरे दिन निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. खासकर रिटेल निवेशकों के बीच, यह रिटेल कैटेगरी में 18.18 गुना सब्सक्राइब हुआ और कुल मिलाकर 11.17 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

यह आईपीओ 12 दिसंबर 2024 को खुला और 16 दिसंबर 2024 को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड ₹138 से ₹146 प्रति शेयर है और इसमें एक लॉट में 1,000 शेयर शामिल हैं. इस IPO का शेयर अलॉटमेंट 17 दिसंबर को होगा और 19 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग की जाएगी.

Yash Highvoltage का GMP गिरा

ग्रे मार्केट में Yash Highvoltage का प्रदर्शन काफी मजबूत है. हालांकि 14 दिसंबर 2024 को इसका जीएमपी गिरा है. फिलहाल इसका GMP 100 दर्ज किया गया है जो काफी अच्छा है. इसका मतलब है कि इसकी अनुमानित लिस्टिंग 246 रुपये पर हो सकती है. यह 68.49% का लिस्टिंग गेन दे रहा है, जबकि पहले लिस्टिंग गेन का अनुमान 75 फीसदी से ज्यादा था.  

IGI और Yash Highvoltage दोनों ही IPO अलग-अलग सेगमेंट के हैं. IGI का GMP अच्छा संकेत दे रहा है, लेकिन सब्सक्रिप्शन में कम रुचि दिख रही है. वहीं, Yash Highvoltage का शानदार सब्सक्रिप्शन और हाई GMP इसे निवेशकों के लिए एक मजबूत विकल्प बना रहा है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.