Inventurus Knowledge Solutions IPO: GMP दिखा रहा दम, लिस्टिंग के दिन कितना मिल सकता है रिटर्न
Inventurus Knowledge Solutions का IPO 12 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, और इसका अलॉटमेंट 17 दिसंबर को होगा. 19 दिसंबर को यह शेयर BSE और NSE पर पहली बार लिस्ट होंगे. 2,497.92 करोड़ रुपये का यह IPO पूरी तरह से 1.88 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर (ऑफर फॉर सेल) है.
हेल्थकेयर एंटरप्राइज सर्विस प्रोवाइडर Inventurus Knowledge Solutions के IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 12 दिसंबर को खुला है. इसका अलॉटमेंट मंगलवार, 17 दिसंबर को होगा और लिस्टिंग 19 दिसंबर को होगी. Inventurus Knowledge Solutions IPO 12 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच खुला रहेगा. ग्रे मार्केट में यह IPO पहले ही रफ्तार पकड़ चुका है. इसके GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसका फायदा निवेशकों को लिस्टिंग के समय मिल सकता है.
GMP दिखा रहा दम
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार, Inventurus Knowledge Solutions IPO का लेटेस्ट GMP 15 दिसंबर की सुबह 08:54 बजे तक 405 रुपये दर्ज किया गया. इस हिसाब से यह अपने प्राइस बैंड 1,329 रुपये से 30.47 फीसदी ज्यादा, यानी 1,734 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. GMP के ट्रेंड्स इशारा कर रहे हैं कि इसकी लिस्टिंग मजबूत हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ये 10 कंपनियां 2025 में दे सकती हैं तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज कंपनी ने दिया टारगेट
Inventurus Knowledge Solutions IPO टाइमलाइन
Inventurus Knowledge Solutions IPO का अलॉटमेंट प्रोसेस 17 दिसंबर की शाम तक पूरा हो जाएगा. जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगे, उन्हें सूचना मैसेज द्वारा प्राप्त होगी. 19 दिसंबर को यह शेयर BSE और NSE पर पहली बार लिस्ट होंगे. 2,497.92 करोड़ रुपये का यह IPO पूरी तरह से 1.88 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर (ऑफर फॉर सेल) है.
Inventurus Knowledge Solutions प्राइस बैंड
Inventurus Knowledge Solutions IPO 12 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, जबकि शेयर का अलॉटमेंट 17 दिसंबर को होगा. इसकी लिस्टिंग NSE और BSE पर 19 दिसंबर को होने की उम्मीद है. 2,497.92 करोड़ रुपये का यह IPO पूरी तरह से 1.88 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर (ऑफर फॉर सेल) है. इस IPO का प्राइस बैंड 1,265 रुपये से 1,329 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
कंपनी का कामकाज
Inventurus Knowledge Solutions हेल्थकेयर एंटरप्राइजेज को सेवाएं प्रदान करता है. यह एडमिनिस्ट्रेटिव कामकाज संभालने के साथ चिकित्सा दस्तावेज प्रबंधन, वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग जैसी कई सेवाएं प्रदान करता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.