Ather Energy IPO से बहुत खुश नहीं है ये ब्रोकरेज फर्म, दिया न्यूट्रल रेटिंग, निवेश से पहले जरूर जानें वजह

Ather Energy का आईपीओ 28 अप्रैल 2025 से 2981 करोड़ जुटाने के लिए लॉन्च होगा. इसमें 2626 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 355 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज फर्म निर्मल बैंग रिटेल रिसर्च ने रेटिंग दी है. जानें क्या करें निवेशक.

एथर एनर्जी आईपीओ Image Credit: @Money9live

Ather Energy IPO and Brokerage Rating: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रमुख कंपनियों में से एक Ather Energy का आईपीओ सोमवार यानी 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 2981 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जिसका प्राइस बैंड 304 रुपये से 321 रुपये रखा गया है. यह आईपीओ 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक बिडिंग के लिए खुला रहेगा. इश्यू  में 2626 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 355 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इश्यू को लेकर अब ब्रोकरेज फर्म निर्मल बैंग रिटेल रिसर्च ने अपना आउटलुक जारी किया है. आईपीओ को लेकर फर्म ने न्यूट्रल रेटिंग दी है. इसके साथ ही फर्म ने कंपनी के आईपीओ में निवेश और रिस्क को लेकर तमाम जानकारी भी दी है. आइए एक-एक कर समझते हैं.

IPO के पैसे से क्या करेगी कंपनी?

इस फ्रेश इश्यू से प्राप्त होने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी अलग-अलग काम कार्यों के लिए किया जाएगा. इसमें महाराष्ट्र में एक नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 927 करोड़ रुपये लगाएगी. इसके अलावा कंपनी 40 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उधारी चुकाने के लिए करेगी. रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) में निवेश के नाम पर कंपनी 750 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इससे इतर, मार्केटिंग एक्सपेंडीचर के नाम पर भी कंपनी 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी. अब सवाल कि आईपीओ में निवेश क्यों करें या क्यों न करें.

क्यों करें आईपीओ में निवेश?

ब्रोकरेज फर्म ने कुछ बिंदुओं के जरिये बताया है कि आईपीओ में क्यों निवेश किया जाता है-

क्या है रिस्क?

ये भी पढ़ें- Ather IPO में निवेश से पहले ये 10 बातें जरूर जान लें, GMP से लेकर रिस्क बताएंगे निवेश करना है या नहीं

कंपनी के बारे में

Ather Energy की शुरुआत 2013 में हुई थी. यह भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं में से एक है. कंपनी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) और एक स्मार्ट इकोसिस्टम पर ध्यान केंद्रित करती है, जिसमें इन-हाउस सॉफ्टवेयर, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और स्मार्ट एक्सेसरीज शामिल हैं. Ather ने 2018 में अपना पहला प्रोडक्ट Ather 450 लॉन्च किया था और हाल ही में Ather Rizta मॉडल पेश किया है जो परिवारों के लिए है. कंपनी के पास एक फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क है जिसे Ather Grid कहा जाता है और इसके सॉफ्टवेयर Atherstack ने कई उद्योग-प्रथम फीचर्स पेश किए हैं.

ये भी पढ़ें- IPO से पहले Ather Energy ने दिया 333 गुना फायदा, जानें क्या है 15 लाख से 50 करोड़ बनने की कहानी

डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.