ये 10 कंपनियां 2025 में दे सकती हैं तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज कंपनी ने दिया टारगेट
दिसंबर अब समाप्ति की ओर है, और इसमें केवल कुछ ही दिन बचे हैं। स्टॉक्सबॉक्स ने 2025 के लिए 10 शेयरों की लिस्ट जारी की है, जिनमें एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड और फेडरल बैंक जैसी कई कंपनियां शामिल हैं. साथ ही, ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के लिए प्राइस टारगेट भी जारी किए हैं.

यह साल धीरे-धीरे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, और कुछ ही दिनों में 2025 की शुरुआत होगी. स्टॉक्सबॉक्स ने 2025 के लिए 10 शेयरों की सूची जारी की है, जिनमें एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, फेडरल बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम), हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, जोमैटो लिमिटेड और अदानी समूह का स्टॉक अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड शामिल हैं. ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के लिए 2025 के प्राइस टारगेट भी दिए हैं. आइए, एक-एक कर इनके बारे में जानते हैं.
अंबुजा सीमेंट्स
स्टॉक्सबॉक्स ने अंबुजा सीमेंट्स के लिए 600 रुपये का प्राइस टारगेट सुझाया है, जो 19 फीसदी की बढ़ोतरी का संकेत देता है. अदानी समूह की यह प्रमुख कंपनी भारत में सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग में अग्रणी है. फिलहाल इसकी उत्पादन क्षमता 89 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है, जिसे वित्त वर्ष 2028 तक 140 एमटीपीए तक बढ़ाने का अनुमान है.
फेडरल बैंक
स्टॉक्सबॉक्स ने फेडरल बैंक के लिए 250 रुपये का प्राइस टारगेट निर्धारित किया है, जो 18 फीसदी की बढ़ोतरी का संकेत देता है. निजी क्षेत्र के इस बैंक ने Q2FY25 में रिकॉर्ड हाई प्रॉफिट बनाया है. अपने नए एमडी और सीईओ, मणियन के नेतृत्व में, बैंक ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 18 फीसदी की क्रेडिट ग्रोथ का लक्ष्य रखा है.
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक के लिए स्टॉक्सबॉक्स ने 18 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना जताई है. अगले दो वर्षों में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (एनआईएम) 3.47 फीसदी से बढ़कर 4 फीसदी तक पहुंच सकता है. एसेट क्वालिटी और इफिसिएंट ग्रोथ स्ट्रेटेजी पर ध्यान केंद्रित करते हुए, यह बैंक लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए भरोसेमंद विकल्प बना हुआ है.
हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प के लिए 5,717 रुपये का प्राइस टारगेट सुझाया गया है, जो 18 फीसदी की बढ़ोतरी का संकेत देता है. कंपनी अपने प्रमुख मॉडलों और आगामी ई-स्कूटर लॉन्च के साथ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में प्रवेश कर रही है.
आईसीआईसीआई बैंक
स्टॉक्सबॉक्स ने आईसीआईसीआई बैंक के लिए 1,560 रुपये का प्राइस टारगेट तय किया है. यह टारगेट 20 फीसदी की बढ़ोतरी का संकेत देता है, जिससे लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए यह आकर्षक विकल्प बनता है.
यह भी पढ़ें: तेल की कीमत से लेकर अमेरिकी फेड पॉलिसी, अगले सप्ताह इन फैक्टर्स से स्टॉक मार्केट को मिलेगा ट्रिगर
इंडियन होटल्स कंपनी
ब्रोकरेज फर्म ने टाटा समूह की इस कंपनी के लिए 930 रुपये का प्राइस टारगेट रखा है, जो 17 फीसदी की बढ़ोतरी का संकेत देता है. मजबूत बैलेंस शीट और एबिटा मार्जिन में सुधार के साथ, यह कंपनी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में प्रमुख स्थान बनाए हुए है.
लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज
लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज के लिए 295 रुपये का प्राइस टारगेट तय किया गया है, जो 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है. यह कंपनी एसिटाइल इंटरमीडिएट्स और स्पेशलिटी केमिकल्स में अग्रणी है और अपने विस्तार के लिए 1,100 करोड़ रुपये की योजना पर काम कर रही है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) का मौजूदा बाजार मूल्य 3,048 रुपये है, और प्राइस टारगेट 3,635 रुपये तय किया गया है, जो 19 फीसदी की बढ़ोतरी का संकेत देता है. कंपनी यूटिलिटी वाहनों और ईवी बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है.
मैनकाइंड फार्मा
मैनकाइंड फार्मा के लिए 3,100 रुपये का प्राइस टारगेट रखा गया है. ब्रोकरेज ने 18 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है. भारत सीरम और पैनेसिया बायोटेक के अधिग्रहण ने इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत किया है.
जोमैटो
जोमैटो का प्राइस टारगेट 325 रुपये रखा गया है, जो 19 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना दर्शाता है. फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स में इसका बढ़ता कारोबार और ब्लिंकिट का विस्तार कंपनी को ग्रोथ के लिए तैयार कर रहा है. इंटरनेट की बढ़ती पहुंच और बदलते कंज्यूमर व्यवहार इसे डिजिटल अर्थव्यवस्था में मजबूत स्थिति प्रदान करते हैं.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

IRFC Q4FY25 Results: रेवेन्यू बढ़ा लेकिन नेट प्रॉफिट 2 फीसदी गिरा, 1 साल में 21 फीसदी का हुआ नुकसान

Closing Bell: अच्छे नतीजों से चहका बाजार, Sensex 1006 अंक और निफ्टी 289 अंक तेजी के साथ बंद

5 साल में 974 फीसदी का रिटर्न, अब कंपनी जुटाएगी पैसे, शेयर भाव 1 रुपये से कम
