तेल की कीमत से लेकर अमेरिकी फेड पॉलिसी, अगले सप्ताह इन फैक्टर्स से स्टॉक मार्केट को मिलेगा ट्रिगर
दिसंबर के तीसरे सप्ताह की शुरुआत होने वाली है, और इस दौरान निवेशकों की नजर कई प्रमुख चीजों पर बनी रहेगी. इनमें अमेरिकी फेड की ब्याज दरों और अन्य केंद्रीय बैंकों के फैसले, ग्लोबल और डोमेस्टिक डेटा, विदेशी निवेश फ्लो, रूस-यूक्रेन युद्ध, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल की कीमतें शामिल हैं.

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद लगातार चौथे सप्ताह बढ़त दर्ज की गई. यह जुलाई के अंत के बाद से सबसे लंबी बढ़त है. इस बढ़ोतरी के पीछे ग्लोबल और डोमेस्टिक सेंटिमेंट में सुधार का महत्वपूर्ण योगदान है. दिसंबर के तीसरे सप्ताह की शुरुआत होने वाली है, और इस दौरान निवेशकों की नजर कई प्रमुख चीजों पर बनी रहेगी. इनमें अमेरिकी फेड की ब्याज दरों और अन्य केंद्रीय बैंकों के फैसले, ग्लोबल और डोमेस्टिक डेटा, विदेशी निवेश फ्लो, रूस-यूक्रेन युद्ध, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल की कीमतें शामिल हैं.
बाजार के प्रमुख इंडेक्स अपने हाल के निचले स्तरों से करीब तीन प्रतिशत ऊपर चढ़े हैं. एनएसई निफ्टी 50 में 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ यह 24,768.3 पर पहुंचा, जबकि बीएसई सेंसेक्स 1.04 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 82,133.12 पर बंद हुआ. अगले सप्ताह बाजार में जोरदार हलचल देखी जा सकती है, क्योंकि एसएमई सेक्टर के आईपीओ लिस्ट होने वाले हैं. आइए, जानते हैं कि अगले सप्ताह शेयर बाजार के लिए प्रमुख ट्रिगर्स क्या होंगे.
अमेरिकी फेड पॉलिसी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व 19 दिसंबर को ब्याज दरों पर अपना निर्णय घोषित करेगा. संभावना है कि ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की जा सकती है, जिससे दरें 4.25% से 4.50% के बीच रहेंगी. यह निर्णय इन्फ्लेशन के दबाव कम होने पर मॉनेटरी पॉलिसी को आसान बनाने की फेड की रणनीति के अनुसार है.
यह भी पढ़ें: डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट, इन 6 स्टॉक्स पर रखें नजर
पांच नए IPO
ट्रांसरेल लाइटिंग और ममता मशीनरी के आईपीओ 19 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. वहीं, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ 16 दिसंबर को और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का आईपीओ 17 दिसंबर को बंद हो जाएगा. एसएमई सेगमेंट में तीन नए इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं.
अगर लिस्टिंग की बात करें, तो विशाल मेगा मार्ट, साई लाइफ साइंसेज और मोबिक्विक के शेयर 18 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस के शेयर 19 दिसंबर को, और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के शेयर 20 दिसंबर को डेब्यू करेंगे. इसके अलावा, सात एसएमई कंपनियों के शेयर भी आने वाले सप्ताह में बीएसई या एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
एफआईआई का हाल
पिछले सप्ताह फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 226 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,880 करोड़ रुपये का निवेश किया. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने दिसंबर में भारतीय इक्विटी में 22,766 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि 13 दिसंबर तक कुल नेट फ्लो 34,318 करोड़ रुपये रहा. इसमें डेट, हाइब्रिड, डेट-वीआरआर और इक्विटी शामिल हैं.
कच्चे तेल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले सेशन में लगभग 2 फीसदी बढ़कर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. ब्रेंट फ्यूचर्स 1.08 डॉलर (1.5%) बढ़कर 74.49 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 1.27 डॉलर (1.8%) बढ़कर 71.29 डॉलर प्रति बैरल हो गया. यह 22 नवंबर के बाद ब्रेंट का उच्चतम बंद स्तर है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

Smallcap Stock: एक अपडेट और 11 फीसदी चढ़ा ये छुटकू स्टॉक, कीमत 30 रुपये से भी कम

भारत-पाकिस्तान की टेंशन के बीच डिफेंस स्टॉक्स की बल्ले-बल्ले, शेयरों में 9 फीसदी तक की तेजी

IRFC Q4FY25 Results: रेवेन्यू बढ़ा लेकिन नेट प्रॉफिट 2 फीसदी गिरा, 1 साल में 21 फीसदी का हुआ नुकसान
