डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट, इन 6 स्टॉक्स पर रखें नजर

अगले हफ्ते शेयर बाजार में डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के कारण काफी हलचल रहेगी. निवेशकों के लिए यह मौका है कि वे इन कॉर्पोरेट घोषणाओं के अनुसार सही फैसला लें. PC Jeweller, Bharat Seats, Sky Gold, Rajeshwari cans और Linc जैसे स्टॉक्स पर खास नजर रखें...

अगले हफ्ते ये 6 स्टॉक्स हैं नजर रखने लायक Image Credit: Freepik/Canva

निवेशकों को अगले हफ्ते के लिए कुछ कंपनियों, उनके स्टॉक और अपनी निवेश की रणनीति को प्लान करना शुरू कर देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ प्रमुख कंपनियां डिविडेंड से लेकर बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसी महत्पूर्ण कॉर्पोरेट घोषणाएं करने जा रही है. इस दौरान PC Jeweller, Linc, Sky Gold, और Sacheta Metals जैसी कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिलेगी. चलिए आपको इससे जुड़ी हर जानकारी देते हैं.

PC Jeweller

पीसी ज्वैलर्स स्टॉक स्प्लिट की घोषणा कर चुकी है. इसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा. इसका मतलब एक शेयर 10 शेयरों में बंटेगा. रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट 16 दिसंबर 2024 है. इसका मतलब इसके पहले अगर आप शेयर खरीद लेते हैं तो ही आपको स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा.

Sky Gold

स्काय गोल्ड बोनस शेयर जारी करेगा. कंपनी बोनस इश्यू 9:1 के रिशियो में करेगी. इसका मतलब हर 1 शेयर पर 9 बोनस शेयर मिलेंगे. इसकी रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर 2024 है.

Shish Industries

Shish इंडस्ट्रीज ने भी स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. ₹10 फेस वैल्यू के एक शेयर को ₹1 फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट 17 दिसंबर 2024 है.

यह भी पढ़ें: निवेश के लिए रमेश दमानी के 5 सिंपल मंत्र: जानें कैसे बन सकते हैं करोड़पति

Rajeshwari Cans

राजेश्वरी कैन्स ने भी बोनस शेयर जारी करने की घोषणा कर दी है. कंपनी बोनस इश्यू 1:1 के रेशियो में करेगी. इसका मतलब हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 दिसंबर 2024 है. ध्यान रहे कि यह स्टॉक Enhanced Surveillance Measure (ESM) के तहत है, यानी इसकी ट्रेडिंग पर नजर रखी जा रही है.

Bharat Seats

भारत सीट्स भी बोनस शेयर देने जा रही है. इसका रेशियो 1:1 होगा. इसका मतलब हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा. इसके लिए एक्स-डेट 20 दिसंबर 2024 है.

Linc

लिंक ने दो बड़ी घोषणाएं की हुई है, एक, स्टॉक स्प्लिट. इसके तहत ₹10 फेस वैल्यू के शेयर को ₹5 फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा जाएगा. दूसरा, बोनस शेयर जो 1:1 के रेशियो में मिलेगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट 20 दिसंबर 2024 है.

तो अगले हफ्ते शेयर बाजार में डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के कारण काफी हलचल रहेगी. निवेशकों के लिए यह मौका है कि वे इन कॉर्पोरेट घोषणाओं के अनुसार सही निर्णय लें. PC Jeweller, Sky Gold, और Linc जैसे स्टॉक्स पर खास नजर रखें, क्योंकि इनकी घोषणाएं निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.