निवेश के लिए रमेश दमानी के 5 सिंपल मंत्र: जानें कैसे बन सकते हैं करोड़पति
दमानी के अनुभव से पता चलता है कि अगर आप निवेश के प्रति अनुशासित और धैर्यवान हैं, तो आप भविष्य में अपनी वित्तीय स्थिति को पूरी तरह बदल सकते हैं. यहां जानें रमेश दमानी ने नए निवेशक, युवा निवेशक, ट्रेडिंग के लिए उत्साह में रहने वाले निवेशकों को क्या सलाह दी.

निवेश की दुनिया में कदम रखने वाले इंवेस्टमेंट के कई तरीके सीखते हैं, अलग-अलग टूल्स को समझते हैं. लेकिन इसी के साथ मार्गदर्शन की भी जरूरत उतनी ही होती है. कई बड़े इंवेस्टर्स दशकों के अनुभव के बाद टिप्स बताते हैं जिन्हें नए इंवेस्टर्स को जरूर सुनना और समझना चाहिए. हाल में दिग्गज इंवेस्टर्स रमेश दमानी ने युवा निवेशकों और नए निवेशकों को सलाह दी है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
Ramesh Damani का नाम निवेश जगत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. वह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE के सदस्य हैं और निवेशकों के बीच एक प्रतिष्ठित नाम हैं. उन्होंने निवेश के क्षेत्र में कई नए लोगों को प्रेरणा और मार्गदर्शन दिया है. Trendlyne के अनुसार 30 सितंबर 2024 तक, उनकी नेट वर्थ 173.2 करोड़ है.
नए निवेशकों को राकेश दमानी की सलाह
मनीकंट्रोल के अनुसार, 13 दिसंबर को मुंबई में एक पैनल चर्चा के दौरान, दमानी ने नए निवेशकों को अपने अनुभव और सुझाव दिए.
दमानी ने बताया कि लॉन्ग टर्म पर ही फोकस करें, जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में बहुत कुछ खो सकते हैं. उन्होंने इसे समझाने के लिए उदाहरण भी दिया, उन्होंने कहा कि, “1989 में जब मैंने निवेश शुरू किया, तब सेंसेक्स 1,000 पर था. आज यह 80,000 है, इसका मतलब यह है कि अच्छे बिजनेस में निवेश करना हमेशा फायदेमंद होता है.”
उनके कहने का ये मतलब है कि बाजार में कितनी बार गिरावट आई लेकिन उससे घबराने की जगह लंबे समय तक टिके रहना चाहिए ताकि अच्छा रिटर्न मिलता ही मिलता है.
“ट्रेडिंग नहीं, अच्छे बिजनेस में…”
दमानी ने नए निवेशकों से कहा कि, “अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो अपनी कुल राशि का सिर्फ 5-10% ट्रेडिंग में लगाएं. बाकी 90 फीसदी पैसा अच्छे क्वालिटी वाले बिजनेस में निवेश करें, जिन्हें आप लंबे समय तक रख सकते हैं.” उनके अनुसार, असली रिटर्न अच्छे बिजनेस में निवेश से मिलता है, न कि ट्रेडिंग से.
यह भी पढ़ें: Delhivery से लेकर Bharat Photon, 2 लाख रुपये से कम में मिल जाएंगी इन कंपनियों की फ्रेंचाइजी
वॉरेन बफेट का किया जिक्र
दमानी ने वॉरेन बफेट को अनुशासन और सही निवेश रणनीति का आदर्श उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि, “बफेट ने हमें सिखाया है कि सही निर्णय और अनुशासित निवेश से आप मध्यम वर्ग से करोड़पति बन सकते हैं.”
उन्होंने ट्रेडिंग करने को लेकर कहा कि, “ट्रेडिंग से करोड़पति बनने की संभावना बहुत कम है. लाखों में से केवल 1-2 लोग ही इसमें सफल होते हैं. अधिकतर लोग थोड़ा पैसा कमाते हैं, थोड़ा गंवाते हैं, और अंत में केवल रोमांच का अनुभव करते हैं, पैसों का नहीं.”
दमानी ने कंपाउंडिंग को निवेश का सबसे शक्तिशाली हथियार बताया. उन्होंने कहा कि, “अगर आप सही तरीके से पैसे का प्रबंधन करते हैं, तो अगले 10-20 सालों में आपका वित्तीय स्तर पूरी तरह बदल सकता है.”
दमानी के अनुभव से पता चलता है कि अगर आप निवेश के प्रति अनुशासित और धैर्यवान हैं, तो आप भविष्य में अपनी वित्तीय स्थिति को पूरी तरह बदल सकते हैं.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव पर एक्सपर्ट के दिए गए विचार और इंवेस्टमेंट टिप्स उनकी अपनी हैं. मनी9लाइव निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञ से एडवाइस लेने की सलाह देता है.
Latest Stories

बिना झंझट के होगा पीएफ अकाउंट ट्रांसफर, EPFO ने 2025 में किए 5 बड़े बदलाव; कई काम हुए आसान

इन 4 मामलों में न्यू से बेहतर है ओल्ड टैक्स रिजीम, जानें कब होता है फायदेमंद

महंगा पड़ सकता है गलत जानकारी के साथ ITR दाखिल करना, 200 फीसदी तक देना पड़ सकता है जुर्माना
