IPO की बहार! 3 अलग-अलग सेक्टर के इश्यू को मंजूरी; लिस्ट में आनंद राठी भी शामिल, जुटाएंगे 745 करोड़
भारतीय शेयर बाजार के रेगुलेटर SEBI ने हाल ही में तीन कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी दी है. ये कंपनियां अलग-अलग सेक्टर्स से जुड़ी हुई हैं जैसे हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग और फाइनेंस. सेबी की तरफ से मंजूरी पाने वाली कंपनियां गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी, ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज और आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स हैं.

Upcoming IPO: आने वाले समय में आईपीओ बाजार में फिर कई आईपीओ आने वाले हैं. सेबी ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है. सेबी ने तीन अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. ये तीनों कंपनियां गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी लिमिटेड, ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज, और आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड अब सार्वजनिक रूप से फंड जुटा सकेंगी. इनका उद्देश्य विस्तार, कर्ज चुकाना जैसी जरूरतों को पूरा करना है.
Gujarat Kidney and Super Speciality
गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी लिमिटेड एक उभरता हुआ हेल्थकेयर ब्रांड है, जिसकी अगुवाई यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. प्रग्नेश यशवंतसिंह भरपोडा कर रहे हैं. कंपनी ने सेबी के पास 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 2.2 करोड़ नए इक्विटी शेयरों के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है.
यह अस्पताल समूह सर्जिकल और सुपर स्पेशियलिटी सर्जिकल सर्विसेज देती है. मार्च 2025 तक, कंपनी के पास 6 मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल और 3 इन-हाउस फार्मेसी हैं.
EPack Prefab Technologies
नोएडा आधारित ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज, जिसे 1999 में स्थापित किया गया था, ने भी IPO के लिए SEBI से मंजूरी हासिल कर ली है. यह कंपनी 300 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के साथ-साथ 1 करोड़ शेयरों की बिक्री (OFS) के जरिए बाजार से पूंजी जुटाएगी. इसका फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है. ईपैक दो प्रमुख सेगमेंट में काम करती है:
- Prefab Business (ईपैक प्रीफैब ब्रांड के तहत)
- EPS Packaging (ईपैक पैकेजिंग ब्रांड के तहत)
कंपनी को “Golden Book of World Records” द्वारा सबसे तेज प्री-इंजीनियर्ड फैक्ट्री बिल्डिंग निर्माण के लिए सम्मानित किया जा चुका है. इसका 25 वर्षों से अधिक का इंडस्ट्री का अनुभव इसे एक स्ट्रांग प्लेयर बनाता है.
Anand Rathi Share and Stock Brokers
आनंद राठी ग्रुप की ब्रोकरेज शाखा ने भी अपने 745 करोड़ रुपये के IPO को लॉन्च करने के लिए SEBI की स्वीकृति प्राप्त कर ली है. यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा और इसका फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. यह कंपनी दिसंबर 2024 में पहली बार DRHP फाइल कर चुकी थी, जिसे अब अपडेट कर फिर से दाखिल किया गया. आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स शेयर ब्रोकिंग, मार्जिन ट्रेडिंग जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है. इसके क्लाइंट्स में रिटेल निवेशक, HNIs, Ultra-HNIs और संस्थागत ग्राहक शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

2700 करोड़ के IPO की होगी एंट्री, बेंगलुरु की कंपनी 1700 करोड़ के नए शेयरों से जुटाएगी रकम, सेबी से हरी झंडी

Medistep Healthcare IPO: 8 अगस्त को खुलेगा SME सेक्टर का ये इश्यू, GMP मचा रहा धमाल, 27% मुनाफे की उम्मीद

Highway Infrastructure IPO: दो दिन में 77 गुना धमाकेदार सब्सक्रिप्शन, टॉप गियर में GMP
