रखें पैसा तैयार, इस सप्ताह 10 IPO में इन्वेस्टमेंट का है सुनहरा मौका, निवेश से पहले देख लें कंपनी के फंडामेंटल्स

IPO this Week: इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में कुल 10 कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च कर रही हैं. इनमें से 2 मेनबोर्ड पर और 8 एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगी. यह सप्ताह निवेशकों के लिए बेहद खास है क्योंकि वे अलग-अलग सेक्टरों की कंपनियों में निवेश कर सकते हैं. मेनबोर्ड पर “एनलॉन हेल्थकेयर लिमिटेड” का आईपीओ 26 अगस्त से 29 अगस्त तक खुला रहेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹86 से ₹91 प्रति शेयर है और एक लॉट में 164 शेयर्स होंगे. दूसरा मेनबोर्ड आईपीओ “विक्रम इंजीनियरिंग” है, जिसका प्राइस बैंड ₹92 से ₹97 है और लॉट साइज 148 शेयर है.

एसएमई प्लेटफॉर्म की कंपनियों जैसे क्लपचियर इन्फोटेक, एनआईएस मैनेजमेंट, करंट इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, सतवा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन, ओवल प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग, सग्स लॉयड, स्नेहा ऑर्गेनिक्स, और एब्रल पेपर टेक के आईपीओ की खुलने और बंद होने की तारीख, प्राइस बैंड और लॉट साइज की जानकारी पाने के पूरा वीडियो देखें. निवेश करने से पहले कंपनी की बैकग्राउंड, फाइनेंशियल रिपोर्ट, बिजनेस मॉडल और ग्रे मार्केट प्रीमियम की जांच जरूर कर लें ताकि सही निर्णय लिया जा सके और रिस्क को मैनेज किया जा सके.