NSE IPO पर NSE CEO का बयान, IPO के ल‍िए इतना लगेगा समय!

NSE IPO: इस वक्त IPO बाजार काफी गर्म है और निवेशकों का रुझान बना हुआ है. हाल ही में 6 अगस्त को NSDL IPO की 10 फीसदी प्रीमियम पर शानदार लिस्टिंग हुई, जिससे निवेशकों का उत्साह और बढ़ गया. अब सभी की नजरें देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) के IPO पर टिकी हैं. NSE का IPO कई सालों से चर्चा में है, लेकिन अब इस पर एक अहम अपडेट आया है. दरअसल NSE के CEO आशीष चौहान ने हाल ही में एक कार्यक्रम में बताया कि NSE का IPO अगले 12 से 18 महीनों के भीतर आ सकता है. उन्होंने कहा कि कंपनी इसकी तैयारी में जुटी है और सभी जरूरी मंजूरियों की प्रक्रिया चल रही है. NSE का यह IPO बाजार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि NSE भारत का सबसे बड़ा एक्सचेंज है और इसका वैल्यूएशन भी काफी बड़ा है. निवेशकों को इससे लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न की उम्मीद है.