लिस्टिंग से पहले NSDL IPO का GMP दे रहा कमाई का इशारा, क्‍या आपने भी लगाया है दांव

जिस IPO का इन्‍वेस्‍टर्स को लंबे समय से इंतजार था, अब उस IPO का Allotment होने वाला है और कंपनी Share Market में ल‍िस्‍ट होने वाली है. हम बात कर रहे हैं National Securities Depository Limited IPO यानी क‍ि NSDL IPO की. अगर आपने भी NSDL IPO में पैसा लगाया है तो अब आपको भी इंतजार होगा NSDL IPO Share Allotment का. साथ ही आप ये भी सोच रहे होंगे क‍ि आख‍िर NSDL IPO Allotment कब होगा और NSDL IPO Allotment Status Online Check कैसे क‍िया जा सकता है? तो आपके इस सवाल का जवाब हम देंगे और आपको ब‍िल्‍कुल आसान प्रोसेस बताएंगे जिससे आप अपने मोबाइल पर ही ये चेक कर सकते हैं क‍ि आपको NSDL IPO Shares Allot हुए हैं या नहीं. वैसे आपको बता दें क‍ि NSDL IPO GMP जबरदस्‍त ल‍िस्‍ट‍िंग का संकेत दे रहा है यानी क‍ि जिन इन्‍वेस्‍टर्स को ये NSDL IPO Allot होगा उन्‍हें मोटी कमाई हो सकती है. तो चल‍िए आपको NSDL IPO Allotment Check Process, NSDL IPO Listing Date और NSDL IPO Latest GMP के बारे में बताते हैं-