
शेयर बाजार में आएगी IPO की सुनामी, 2.6 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में 162 कंपनियां
आपने 2021 और 2024 में IPO मार्केट की जबरदस्त हलचल देखी होगी. लेकिन, अब उससे भी बड़ी हलचल होने जा रही है. असल में भारतीय शेयर बाजार में IPO की सुनामी आने वाली है. 2025 की दूसरी छमाही में भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड 162 कंपनियां लिस्टिंग की तैयारी कर रही हैं. इस बार जिन कंपनियों के IPO लॉन्च होने की तैयारी है, उनमें Tata Capital, LG Electronics India, FirstCry, OYO, Mobikwik, PhonePe और कई अन्य यूनिकॉर्न्स शामिल हैं. ये सिर्फ नए जमाने की टेक कंपनियां नहीं हैं, बल्कि फाइनेंस, रिटेल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो, और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की भी बड़ी कंपनियां पब्लिक होने जा रही हैं. कुल मिलाकर भारतीय बाजार से ये कंपनियां 2.6 लाख करोड़ से ज्यादा की पूंजी जुटाने की तैयारी कर रही हैं. जानते हैं. तो आखिर किन-किन दिग्गजों की एंट्री होने जा रही है शेयर बाजार में? और क्या इन IPOs में निवेश करना वाकई फायदेमंद रहेगा? जानिए Money9 की इस खास रिपोर्ट में पूरी डिटेल्स.
More Videos

क्या है Ireda की प्लानिंग? QIP के जरिये 3000 करोड़ क्यों जुटाना चाहती है?

क्या 2 मेगा IPO लाने की तैयारी कर रहे बड़े मुकेश अंबानी, Jio Financial के शेयरों में तेजी क्यों?

बंपर होगी कमाई! ऐसे तुरंत चेक करें कि Crizac Limited के शेयर मिले या नहीं!
