रेलवे ने बदले इमरजेंसी कोटा के नियम, अब एक दिन पहले भरना होगा फॉर्म; जानिए नई टाइमिंग
भारतीय रेलवे ने इमरजेंसी कोटा (EQ) में टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. अब यात्रियों को इमरजेंसी टिकट के लिए यात्रा से एक दिन पहले आवेदन करना होगा. यात्रा के दिन किए गए फॉर्म अब से स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं इमरजेंसी कोटा से टिकट बुकिंग की अब नई टाइमिंग क्या है और क्या है पूरी प्रक्रिया.

Emergency Quota Rules 2025: अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं और इमरजेंसी कोटे के तहत सीट पाने की सोच रहे हैं, तो अब पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. दरअसल भारतीय रेलवे ने इमरजेंसी कोटा (EQ) में टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. अब यात्रियों को इमरजेंसी टिकट के लिए यात्रा से एक दिन पहले आवेदन करना होगा. यात्रा के दिन किए गए आवेदन अब से स्वीकार नहीं किए जाएंगे. रेलवे बोर्ड ने बताया कि ये बदलाव चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया को आसान बनाने और टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए किया गया है.
कब तक भेजनी होगी इमरजेंसी कोटा की रिक्वेस्ट?
रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, अब यात्रियों को EQ (Emergency Quota) टिकट के लिए दो अलग-अलग टाइम स्लॉट में आवेदन देना होगा. रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए EQ आवेदन पिछले दिन दोपहर 12 बजे तक देना होगा. दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए EQ आवेदन पिछले दिन शाम 4 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. इस सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि जिस दिन ट्रेन रवाना होनी है, उस दिन कोई EQ आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
छुट्टी वाले दिन के लिए भी पहले से आवेदन जरूरी
रेलवे के नए नियमों के अनुसार, रविवार या किसी पब्लिक हॉलिडे पर चलने वाली ट्रेनों के लिए EQ आवेदन पिछले वर्किंग डे के दफ्तर के समय के भीतर देना होगा. अगर रविवार के बाद लगातार छुट्टियां हैं तो उस स्थिति में भी आवेदन पहले ही दिन कर देना होगा.
इमरजेंसी कोटा होता क्या है?
इमरजेंसी कोटा रेलवे टिकट का वह रिजर्व हिस्सा होता है जो खास तौर पर जरूरी यात्रा करने वालों के लिए रखा जाता है. PIB की 10 अप्रैल 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, यह कोटा सबसे पहले हाई ऑफिसियल रिक्विजिशन (HOR) वाले यात्रियों के लिए होता है जैसे कि सांसद, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी. इसके बाद बचा हुआ कोटा दूसरे जरूरी मामलों में दिया जाता है, जैसे, सरकारी ड्यूटी, परिवार में मृत्यु या गंभीर बीमारी, मेडिकल इमरजेंसी, नौकरी का इंटरव्यू या नियुक्ति.
जुलाई 2025 में रेलवे ने कौन-कौन से नियम बदले?
रेलवे ने EQ नियमों के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए कई और बदलाव भी किए हैं. 1 जुलाई से, ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले रिजर्व चार्ट तैयार किया जा रहा है. दोपहर 2 बजे से पहले रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट पिछली रात 9 बजे तैयार होता है. 1 जुलाई 2025 से, ऑथराइज्ड एजेंटों को कुछ समय स्लॉट्स में टिकट बुकिंग से रोक दिया गया है, ताकि आम यात्रियों को प्राथमिकता मिल सके. इसके अलावा 15 जुलाई 2025 से, PRS काउंटर और एजेंट से Tatkal टिकट बुक करने पर अब OTP वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया है.1 जुलाई 2025 से, IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से Tatkal टिकट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेंगे जिन्होंने आधार वेरिफिकेशन पूरा किया है.
इसे भी पढ़ें- झूठी बम धमकियों से परेशान एयरलाइंस, 2025 में अब तक 69 फर्जी अलर्ट: डेटा
Latest Stories

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का बड़ा एक्शन, यूको बैंक के पूर्व CMD सुबोध गोयल के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट; 106 करोड़ की संपत्ति जब्त

कर्ज में डूबे मालदीव को 4,850 करोड़ उधार देगा भारत, डिजिटल और व्यापारिक सहयोग को मिलेगा बढ़ावा

दिल्ली में शुरू हुई डिजिटल इलाज की सुविधा, अब ऑनलाइन बुक होगा OPD, जानिए और क्या-क्या बदला
