दिल्ली में शुरू हुई डिजिटल इलाज की सुविधा, अब ऑनलाइन बुक होगा OPD, जानिए और क्या-क्या बदला
दिल्ली में इलाज को लेकर एक बड़ी शुरुआत हो चुकी है. अब न लंबी कतारों का झंझट होगा, न इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर. राजधानी में एक नई व्यवस्था लागू हुई है जो पब्लिक हेल्थ के पूरे सिस्टम को बदल सकती है. जानिए क्या है ये सिस्टम और किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?

सरकारी अस्पतालों में लंबी कतारों, काउंटर दर काउंटर भटकते मरीजों और घंटों इंतजार की परेशानी अब बीते दिनों की बात हो सकती है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को ‘हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम’ (HIMS) लॉन्च किया, जिससे मरीज अब OPD अपॉइंटमेंट से लेकर मेडिकल रिकॉर्ड तक सभी सेवाएं डिजिटल माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे. यह पहल राजधानी में पब्लिक हेल्थ सिस्टम को डिजिटल और सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.
ऑनलाइन OPD, डिजिटल स्लिप और रिकॉर्ड
HIMS प्लेटफॉर्म की मदद से अब मरीज घर बैठे OPD अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, डिजिटल OPD स्लिप प्राप्त कर सकते हैं और अपने इलाज से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं. इस प्रणाली को स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से NextGen e-Hospital प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है और इसे आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA ID) से जोड़ा गया है. राजधानी में अब तक 93 लाख से ज्यादा ABHA IDs बन चुकी हैं.
35 अस्पतालों में लागू, जल्द सभी सरकारी अस्पताल जुड़ेंगे
फिलहाल यह सुविधा दिल्ली के 35 सरकारी अस्पतालों में शुरू हो चुकी है और धीरे-धीरे इसे सभी पब्लिक हेल्थ संस्थानों तक विस्तार दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में इसका औपचारिक उद्घाटन किया और कहा, “अब लोगों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं, सब कुछ डिजिटल हो रहा है.”
इस डिजिटल शुरुआत के साथ ही गुप्ता ने 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और 8 जन औषधि केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया. ये केंद्र नजदीकी मोहल्लों जैसे शीलमपुर, कालकाजी, करोल बाग, पश्चिम विहार, बुराड़ी, मालवीय नगर और गांधी नगर में खुल रहे हैं. यहां टीकाकरण, मातृ-शिशु देखभाल, योग और वेलनेस काउंसलिंग जैसी सेवाएं मिलेंगी. स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि एक महीने में 68 ऐसे केंद्र खोले जा चुके हैं.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार फिलहाल 7 सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का निर्माण करवा रही है, जिन्हें तय समय पर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा, “हम दिल्ली को आधुनिक और विश्वस्तरीय इलाज का केंद्र बनाएंगे, ताकि देशभर से मरीज यहां इलाज के लिए आ सकें.”
Latest Stories

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का बड़ा एक्शन, यूको बैंक के पूर्व CMD सुबोध गोयल के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट; 106 करोड़ की संपत्ति जब्त

कर्ज में डूबे मालदीव को 4,850 करोड़ उधार देगा भारत, डिजिटल और व्यापारिक सहयोग को मिलेगा बढ़ावा

शॉकिंग! क्या पाकिस्तान के बराबर हो जाएगा IAF, केवल 5 स्क्वाड्रन का रह गया अंतर… चीन के पास दोगुना- रिपोर्ट
