
खुलते ही भर गया ये वाला IPO, CP Plus IPO में बनेगा पैसा? पूरी डिटेल्स जानें इस रिपोर्ट में
Aditya Infotech IPO CP Plus ब्रांड के लिए जानी जाती है. कम्पनी 1300 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई है, जिसमें 74 लाख नए शेयर जारी होंगे और 1.19 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. आईपीओ 29 जुलाई को खुला और 31 जुलाई को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 640-675 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. रिटेल निवेशक मिनिमम 22 शेयर्स के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी कीमत अधिकतम बैंड पर 14,850 रुपये होगी. सब्सक्रिप्शन पहले दिन ही पूरा हो गया, जिसमें रिटेल कैटेगरी को 3.78 गुना, क्यूआईबी को 0.01 गुना और NII को 1.47 गुना सब्सक्राइब किया गया. कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी और इसका मार्केट शेयर 2025 तक 21 फीसदी है. मुख्य रूप से यह कंपनी वीडियो सिक्योरिटी, सर्विलांस उत्पाद और टेक्नोलॉजी का व्यापार करती है. वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी के पास 17.2 मिलियन यूनिट की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी थी. ग्रोथ रेट भी मजबूत रही रेवेन्यू 17 फीसदी, एबिटा 24 फीसदी और पैट 80 फीसदी CAGR से बढ़ी. एक्सपर्ट्स ने आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है, लेकिन निवेश से पहले वित्तीय सलाह अवश्य लें.
More Videos

शेयर बाजार में आएगी IPO की सुनामी, 2.6 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में 162 कंपनियां

क्या है Ireda की प्लानिंग? QIP के जरिये 3000 करोड़ क्यों जुटाना चाहती है?

क्या 2 मेगा IPO लाने की तैयारी कर रहे बड़े मुकेश अंबानी, Jio Financial के शेयरों में तेजी क्यों?
