
Aditya Infotech IPO Allotment: शेयर अलॉट हुए या नहीं? जानें स्टेटस चेक करने का तरीका, लिस्टिंग और GMP अपडेट
अगर आपने Aditya Infotech IPO में निवेश किया है, तो अब आपको सबसे ज़्यादा इंतजार है IPO Allotment का. Aditya Infotech वही कंपनी है जो CP Plus ब्रांड के तहत देशभर में CCTV कैमरे बेचती है. इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. IPO Allotment Date की बात करें तो शेयरों का आवंटन 2 अगस्त 2025 को हो सकता है. अगर आपको शेयर अलॉट हुए हैं, तो 5 अगस्त तक ये आपके डिमैट अकाउंट में आ जाएंगे. शेयर की लिस्टिंग 6 अगस्त 2025 को NSE और BSE पर होने की संभावना है. Allotment स्टेटस चेक करने के लिए आप https://www.linkintime.co.in या https://www.bseindia.com वेबसाइट पर जाकर PAN, DP ID या एप्लिकेशन नंबर डाल सकते हैं. GMP अपडेट: Grey Market में Aditya Infotech IPO का प्रीमियम ₹65–₹70 चल रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि इसकी लिस्टिंग दमदार हो सकती है. इस मसले पर विस्तार से जानकारी पाने के लिए ये पूरी वीडियो देखें.
More Videos

Tata Trust और SP Group में छिड़ा विवाद अब नहीं आएगा Tata Sons का IPO?

खुलते ही भर गया ये वाला IPO, CP Plus IPO में बनेगा पैसा? पूरी डिटेल्स जानें इस रिपोर्ट में

शेयर बाजार में आएगी IPO की सुनामी, 2.6 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में 162 कंपनियां
