BlueStone IPO में कमाई का मौका, ₹7800 करोड़ वैल्‍यूएशन का टारगेट

BlueStone Jewellery & Lifestyle Limited अपना IPO 11 अगस्त से लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की valuation ₹7,800 करोड़ रखी गई है। IPO में ₹820 करोड़ का fresh issue और पुराने investors द्वारा 1.39 करोड़ shares की बिक्री (OFS) होगी। Accel Partners, Kalaari Capital और Sunil Kant Munjal जैसे बड़े investors अपने shares बेचेंगे। कंपनी इस IPO से मिलने वाला fund अपने business विस्तार और working capital के लिए इस्तेमाल करेगी। Jewellery sector में निवेश करने वालों के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है। IPO 11 अगस्त से 13 अगस्त तक subscription के लिए खुला रहेगा.