गाड़ी बंद करते समय कभी न करें ये गलतियां, वरना इंजन और बैटरी को हो सकता है भारी नुकसान
Car Shutdown Mistakes: कई बार लोग जल्दबाजी या लापरवाही में गाड़ी बंद करते समय ऐसी सामान्य गलतियां कर बैठते हैं, जो इंजन, बैटरी, फ्यूल पंप और गियरबॉक्स जैसे अहम पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकती हैं. आपकी कार लंबे समय तक बेहतर स्थिति में बनी रहे, तो उसे सही तरीके से बंद करना जरूरी है.

Car Shutdown Mistakes: अगर आप अपनी कार को लंबे समय तक सुरक्षित और फिट रखना चाहते हैं, तो केवल चलाने का तरीका ही नहीं, उसे बंद करने का तरीका भी सही होना चाहिए. कई लोग जल्दबाजी या लापरवाही में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो भविष्य में गाड़ी की परफॉर्मेंस और मेंटनेंस पर भारी पड़ सकती हैं. हम हमेशा गाड़ी को स्टार्ट करने और उसे ड्राइव करने पर अधिक फोकस करते हैं, लेकिन जरूरी है कि इसे बंद करने का सही तरीका पता होना चाहिए, ताकी ये सालों-साल चलती रहे.
तुरंत बंद न करें इंजन
सबसे पहले, अगर आपने गाड़ी काफी समय तक चलाई है, खासकर हाईवे या भारी ट्रैफिक में, तो उसे तुरंत बंद करने की बजाय कुछ सेकेंड आइडल पर छोड़ना बेहतर होता है, ताकि इंजन और टर्बोचार्जर ठंडा हो सके.
वहीं, कई लोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे AC, लाइट्स या म्यूजिक सिस्टम चालू हालत में ही इंजन ऑफ कर देते हैं, जो बैटरी पर असर डालता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं, ये गलती न करें.
न्यूट्रल में करें गाड़ी
मैन्युअल गाड़ियों में गियर को न्यूट्रल में किए बिना गाड़ी बंद करना क्लच और गियरबॉक्स पर अनावश्यक दबाव डालता है. साथ ही, अगर आप ढलान पर हैं, तो हैंडब्रेक का इस्तेमाल करना न भूलें, नहीं तो गाड़ी लुढ़कने का खतरा बना रहता है.
इग्नोर न करें वॉर्निंग लाइट
अगर इंजन का कूलिंग फैन चल रहा हो, तब गाड़ी बंद करना इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है. उसी तरह, अगर डैशबोर्ड पर कोई वॉर्निंग लाइट जल रही हो, तो उसे इग्नोर करना भारी पड़ सकता है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
अगर आप कुछ दिनों के लिए गाड़ी नहीं चलाने जा रहे हैं, तो उसे साफ हालत में और कवर करके पार्क करना चाहिए ताकि धूल और नमी से बचाव हो. फ्यूल का स्तर भी एकदम कम न होने दें, वरना फ्यूल पंप को नुकसान हो सकता है. बैटरी की स्थिति की अनदेखी और दरवाजे/खिड़कियां बिना चेक किए गाड़ी बंद करना भी आम भूल है, जो सुरक्षा और गाड़ी की उम्र दोनों पर असर डालती है.
Latest Stories

महामारी के बाद पहली बार घटी SUV की बिक्री, भारी पड़ रहे ये फैक्टर्स, मंदी में भी इस सेगमेंट की फीकी नहीं पड़ी थी चमक

हैरियर और सफारी का Adventure X वेरिएंट लॉन्च, 18.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत, जानें और क्या है खास

आपकी ये आदतें खराब कर देती हैं कार का क्लच प्लेट, ड्राइविंग के दौरान कभी न करें ये गलतियां
