BlueStone Jewellery IPO: तय हुआ प्राइस बैंड, कंपनी ने घटाया इश्यू साइज; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका

BlueStone Jewellery का 1,540 करोड़ रुपये का IPO 11 अगस्त 2025 से खुलेगा. कंपनी ने प्राइस बैंड और लॉट साइज तय कर दिया है. RHP के अनुसार फ्रेश इश्यू घटाकर 820 करोड़ और OFS 720.65 करोड़ किया गया है. भारत भर में 275 स्टोर्स और 91 डिजाइन कलेक्शन वाली कंपनी का रेवेन्यू और एसेट ग्रोथ मजबूत है. जानिए सब्सक्रिप्शन डेट, लिस्टिंग और निवेश से जुड़े सभी डिटेल्स.

ब्लूस्टोन ज्वेलरी आईपीओ Image Credit: money9live.com

BlueStone Jewellery IPO: एक्सेल-बैक्ड ज्वैलरी ब्रांड ब्लूस्टोन जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने प्रस्तावित आईपीओ के साइज में कटौती की है. 4 अगस्त 2025 को जारी अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में कंपनी ने फ्रेश इश्यू को 1,000 करोड़ रुपये से घटाकर 820 करोड़ रुपये कर दिया है. साथ ही, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाने वाले शेयर्स की संख्या भी 2.4 करोड़ से घटाकर 1.39 करोड़ कर दी गई है, यानी इसमें 42 फीसदी की कमी की गई है. इसके साथ ही कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि इस आईपीओ में निवेश का मौका कब मिलेगा और इसका प्राइस बैंड क्या है.

BlueStone Jewellery IPO: डिटेल्स

ब्लूस्टोन का आईपीओ कुल 1,540.65 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं. फ्रेश इश्यू के तहत कंपनी 1.59 करोड़ नए शेयर जारी करेगी जिसकी कुल कीमत 820 करोड़ रुपये होगी. वहीं, प्रमोटर 1.39 करोड़ शेयर OFS के तहत बेचेंगे जिसकी कुल वैल्यू 720.65 करोड़ रुपये है.

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 अगस्त 2025 को खुलेगा और 13 अगस्त 2025 को बंद होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 14 अगस्त को होने की संभावना है जबकि संभावित लिस्टिंग 19 अगस्त 2025 को होगी.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

ब्लूस्टोन ने आईपीओ का प्राइस बैंड 492 रुपये से 517 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक लॉट में 29 शेयर होंगे. यानी खुदरा निवेशकों को एक लॉट खरीदने के लिए न्यूनतम 14,268 रुपये निवेश करने होंगे.

क्या करती है कंपनी

ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड ‘ब्लूस्टोन’ ब्रांड के तहत डायमंड, गोल्ड, प्लैटिनम और स्टडेड ज्वैलरी डिजाइन करती है और बेचती है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी के देशभर के 117 शहरों में 275 स्टोर्स थे जो 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैले हुए हैं. इनमें 200 कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर्स और 75 फ्रैंचाइजी स्टोर्स हैं.

इनका कुल क्षेत्रफल 6,05,000 वर्ग फुट से अधिक है. कंपनी की प्रोडक्ट रेंज में रिंग्स, ईयररिंग्स, नेकलेस, पेंडेंट्स, सॉलिटेयर्स, बैंगल्स, ब्रेसलेट्स और चेन्स शामिल हैं. 31 मार्च 2025 तक ब्लूस्टोन के पास 91 ज्वैलरी कलेक्शन्स थे, जो विभिन्न थीम पर आधारित डिजाइन्स हैं.

ब्लूस्टोन भारत का अग्रणी डिजिटल-फर्स्ट ज्वैलरी ब्रांड है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर कार्यरत है. कंपनी की अपनी तकनीक, यूनिक डिजाइन अप्रोच, आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग क्षमताएं और टियर-1 से लेकर टियर-3 शहरों तक मजबूत उपस्थिति इसकी प्रमुख ताकत हैं.

यह भी पढ़ें: इन 5 स्मॉल कैप कंपनियों पर नहीं कोई कर्ज, 96 फीसदी तक ऑपरेटिंग मार्जिन; बना रही हैं खूब मुनाफा, रखें नजर

कैसा है फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

मार्च 2024 से मार्च 2025 के बीच ब्लूस्टोन का रेवेन्यू 40 फीसदी बढ़कर 1,830 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि इसी अवधि में कंपनी का घाटा 56 फीसदी बढ़कर 221.84 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले तीन वित्त वर्षों (2023-2025) के आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी लगातार घाटे में है, लेकिन इसकी संपत्ति और कुल आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मार्च 2025 तक कंपनी का कुल कर्ज 728.62 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 430.43 करोड़ रुपये से काफी अधिक है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.