WhatsApp ने लॉन्च किया Safety Overview टूल, 68 लाख Accounts बैन, स्कैमरों पर कसा शिकंजा

लोकप्रिय मैसेंजर ऐप WhatsApp ने नया Safety Overview फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को Scam से बचाएगा. मोटे तौर पर यह फीचर यूजर्स को Unknown Groups और Unknown Contacts के जरिये स्कैम में फंसने से बचाएगा. इस पहल के तहत Meta अब तक 68 लाख Scam Accounts Ban किए हैं. जानें इस अपडेट की पूरी डिटेल्स और इससे मिलने वाले सुरक्षा फायदे.

व्हाट्सएप Image Credit: money9live.com

WhatsApp Safety Overview Tool: सोशल मीडिया दिग्गज Meta के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने यूजर्स की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए नया फीचर Safety Overview लॉन्च किया है. यह फीचर यूजर्स को स्कैम से बचाने और ऑनलाइन फ्रॉड पर की रोकथाम के लिए डिजाइन किया गया है. इस फीचर के जरिये जब कोई भी अनजान व्यक्ति किसी यूजर को किसी Unknown Group में Add करेगा, तो यूजर के पास WhatsApp से Alert जाएगा.

क्या है Safety Overview फीचर?

कंपनी के मुताबिक Safety Overview में किसी भी Group की अहम जानकारियां और उस ग्रुप में Safe रहने के Tips शामिल होंगे. इसके अलावा यूजर बिना Chat खोले ही Group से Exit कर सकते हैं. वहीं अगर ग्रुप पहचान में आता है, तो Chat देखकर फैसला ले सकते हैं कि उन्हें उस ग्रुप में रहना है या नहीं. जब तक यूजर कोई फैसला नहीं करता है, तब तक Group Notifications Mute रहेंगे.

Unknown Contact से चैट सेफ्टी

इसके साथ ही WhatsApp ने बताया है कि Unknown Contact से चैट सेफ्टी को लेकर भी कुछ उपाय किए गए हैं. मसलन, किसी Unknown Contact के साथ New Chat शुरू करने पर यूजर्स को अब Extra Context दिखाया जाएगा. इससे यूजर्स बेहतर और Informed Decisions ले पाएंगे.

68 लाख Accounts हुए बैन

WhatsApp ने बताया कि Meta और Open AI ने मिलकर AI के जरिये ऐसे लाखों WhatsApp Accounts को पहचाना, जिनका संबंध म्यांमार, कंबोडिया और थाइलैंड जैसे देशों में चल रहे Criminal Scam Centres से था. ऐसे सेंटर्स पर अक्सर भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी लोगों को अच्छी नौकरी का लालच देकर बुलाया जाता है. इसके बाद जबरन स्कैम कराए जाते हैं. WhatsApp और Meta की Security Teams ने Open AI की मदद से इस साल के पहले छह महीने में 68 लाख Scam Accounts की पहचान कर उन्हें बैन किया.

कैसे काम करता है यह टूल

यह पहल एक तरफ यूजर को अलर्ट करती है, वहीं दूसरे छोर पर यह स्कैम के इरादे से बनाए गए WhatsApp अकाउंट को शुरू होने से पहले ही बैन करती है. कंपनी का कहना है, “ AI आधारित Investigative Insights के जरिये कई Accounts को चालू होने से पहले ही बैन कर दिया. यह पहल Security System को और मजबूत बनाती है. हाल ही में इस पहल के तहत ही WhatsApp, Meta और OpenAI ने मिलकर Cambodia स्थित एक Criminal Scam Network को ध्वस्त किया. यह नेटवर्क विभिन्न तरीकों से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहा था.

कैसे होते हैं स्कैम?

WhatsApp के जरिये होने वाले इन Scams में Fake Social Media Likes के बदले Payment का लालच, Scooter Rental के नाम पर Pyramid Scheme और Cryptocurrency में Investment के झांसे शामिल थे. Scammers पहले ChatGPT से तैयार किए गए Messages के जरिये WhatsApp पर Link भेजते हैं और फिर Victims को Telegram पर ले जाते हैं. वहां उन्हें TikTok Videos Like करने का Task दिया जाता है और “Earnings” दिखाकर भरोसा जीतने के बाद अगला Task पूरा करने के लिए उनसे Crypto Account में Money Deposit करने को कहा जाता है.

यूजर्स के लिए क्यों जरूरी है यह फीचर?

Meta और WhatsApp का कहना है कि वे ऐसे Criminal Networks की पहचान करने और उन्हें Neutralize करने के लिए Artificial Intelligence और Advanced Security Measures का इस्तेमाल जारी रखेंगे. नई Safety Overview सुविधा के साथ कंपनी को उम्मीद है कि यूजर्स को Scams से बचाना और आसान होगा. यह कदम उन लाखों यूजर्स के लिए अहम है, जो WhatsApp पर एक्टिव रहते हैं. यह फीचर लोगों की Online Security को एक नए स्तर पर ले जाएगा और Digital Fraud के खिलाफ एक प्रभावी हथियार साबित होगा.