
एस नरेन का निवेश मंत्र, ऐसे कमाएं मोटा मुनाफा
लंबे समय से बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है और निवेशक ज्यादा मुनाफा नहीं बना पा रहे हैं. हालांकि निवेशकों के पास फिक्स्ड रिटर्न देने वाले कई इंवेस्टमेंट ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन निवेशक बाजार में एक बार फिर से तेजी की उम्मीद लगाएं बैठे हैं. हालांकि बाजार में आए दिन किसी न किसी बड़ी कंपनी का IPO आ रहा है. ऐसे में निवेशक क्या करें, क्या बाजार में पैसा लगाएं, नए IPO में मुनाफा कैसे कमाएं या फिर थोड़ा इंतजार करें या फिर फिक्स्ड रिटर्न वाली इंवेस्टमेंट में दांव लगाएं? आइए जानते हैं कि निवेश को लेकर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के सीआईओ एस नरेन की क्या है राय और कहां करें इंवेस्टमेंट…
हाल के दिनों में देश का आईपीओ बाजार काफी गुलजार है. लगातार कंपनियां अपने पब्लिक ऑफर लेकर आ रही हैं और खुद को दलाल स्ट्रीट के कारोबार में शामिल कर रही हैं. पिछले हफ्ते आए कई आईपीओ काफी हिट हुए हैं और निवेशकों ने जमकर पैसा बनाया है.
More Videos

NSE IPO पर NSE CEO का बयान, IPO के लिए इतना लगेगा समय!

BlueStone IPO में कमाई का मौका, ₹7800 करोड़ वैल्यूएशन का टारगेट

लिस्टिंग से पहले NSDL IPO का GMP दे रहा कमाई का इशारा, क्या आपने भी लगाया है दांव
